scriptREWA Lok Sabha Election 2019 LIVE: रीवा लोकसभा हुआ 60.23 प्रतिशत मतदान, जानिए कैसा है माहौल | Rewa lok sabha election 2019 madhya pradesh live update | Patrika News

REWA Lok Sabha Election 2019 LIVE: रीवा लोकसभा हुआ 60.23 प्रतिशत मतदान, जानिए कैसा है माहौल

locationरीवाPublished: May 06, 2019 05:41:45 pm

Submitted by:

suresh mishra

REWA Lok Sabha Election 2019 LIVE: रीवा लोकसभा हुआ 60.23 प्रतिशत मतदान, जानिए कैसा है माहौल

Rewa lok sabha election 2019 madhya pradesh live update

Rewa lok sabha election 2019 madhya pradesh live update

रीवा। मध्यप्रदेश की रीवा संसदीय सीट के लिए मतदान सोमवार की सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। यहां से कांग्रेस, भाजपा, बसपा सहित 23 प्रत्याशी मैदान में है। मुख्य मुकाबला भाजपा के जनार्दन मिश्रा और कांग्रेस के सिद्धार्थ तिवारी के बीच है।
LIVE UPDATES

5.20 PM

रीवा संसदीय क्षेत्र: 5 बजे तक 52.94 प्रतिशत मतदान
– सिरमौर-52.55 प्रतिशत
– सेमरिया-55.76 प्रतिशत
– त्योंथर-54.24 प्रतिशत
– मऊगंज-51.50प्रतिशत
– देवतालाब-49.60 प्रतिशत
– मनगवां-52.98 प्रतिशत
– रीवा-50.07 प्रतिशत
– गुढ़-57.11 प्रतिशत

3.20 PM

रीवा संसदीय क्षेत्र: 3 बजे तक 46.96 प्रतिशत मतदान
– सिरमौर-44.74 प्रतिशत
– सेमरिया-48.65 प्रतिशत
– त्योंथर-45.36 प्रतिशत
– मऊगंज-45.64 प्रतिशत
– देवतालाब-46.40 प्रतिशत
– मनगवां-47.30 प्रतिशत
– रीवा-49.35 प्रतिशत
– गुढ़-48.06 प्रतिशत
1.30 PM

रीवा संसदीय क्षेत्र: 1 बजे तक 39.04 प्रतिशत मतदान
– सिरमौर-37.60 प्रतिशत
– सेमरिया-40.28 प्रतिशत
– त्योंथर-39.17 प्रतिशत
– मऊगंज-38.66 प्रतिशत
– देवतालाब-38.30 प्रतिशत
– मनगवां-36.83 प्रतिशत
– रीवा-41.20 प्रतिशत
– गुढ़-40.41 प्रतिशत

11.30 AM

रीवा लोससभा सीट: 11 बजे तक 28.13 प्रतिशत मतदान
– सिरमौर-28.57 प्रतिशत
– सेमरिया-26.58 प्रतिशत
– त्योंथर-28.69 प्रतिशत
– मऊगंज-28.98 प्रतिशत
– देवतालाब-27.77प्रतिशत
– मनगवां-28.43 प्रतिशत
– रीवा-28.48 प्रतिशत
– गुढ़-27.56 प्रतिशत
9.30 AM

रीवा लोससभा सीट: 9 बजे तक 12.34 प्रतिशत मतदान
– सिरमौर-12.34 प्रतिशत
-सेमरिया-12.37 प्रतिशत
-त्योंथर-14.00 प्रतिशत
-मऊगंज-11.65 प्रतिशत
-देवतालाब-14.10 प्रतिशत
-मनगवां-8.54 प्रतिशत
-रीवा-7.22 प्रतिशत
-गुढ़-11.99 प्रतिशत

9.00 AM
रीवा। सांसद के गांव में लोग स्थानीय मुददों को लेकर कर रहे है मतदान।पानी एवं सड़क की समस्या
8.55 AM
रीवा। जिले में 80 केन्द्र पर मतदान देर से शुरू हुआ, ज्यादातर केन्द्र पर इवीएम और वीवीपैट कनेक्शन में तकनीकी त्रुटि के कारण देर हुई, शहर के सिविल लाइंस में पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में मतदान क्रमांक 107 में वीवीपैट के कारण एक घंटे तक मतदान प्रभावित रहा, इस केन्द्र पर सुयुक्त कमिश्नर आरके शुक्ल और डीआइजी परिवार के साथ कतार में खड़े रहे, परेशान होने पर डीआइजी परिवार के साथ लौट गए, इसी तरह नगर निगम कार्यालय में आधे घंटे देर से मतदान शुरू हुआ, ज्यादातर केन्द्र पर इवीएम कनेक्शन
8.53 AM
रीवा। रीवा देवतलाव विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 69 ग्राम चिल में बोटिंग मशीन खराब होने के बाद नही शुरू हुआ मतदान आक्रोशित मतदाताओं ने शुरू किया हंगामा अधिकारियों ने बनाई दूरी मौके पर उपस्थित कर्मचारियो का नही रिसीव कर रहे फोन बिवाद की स्थिति निर्मित
8.52 AM
रीवा। डिप्टी कमिश्नर आरके मिश्र कतार में खड़े होने डेढ़ घंटे बाद वोट डालने के बाद परिवार के साथ…

8.51 AM
रीवा। नगर निगम स्कूल मतदान केन्द्र 147,148मे विकलांग व्यक्तियों को बूथ से भेजते कमिश्नर डॉ अशोक कुमार भार्गव
8.50 AM
रीवा। आरटीओ कार्यालय स्थित पोलिंग बूथ की मशीन खराब होने से डेढ़ घंटे विलंब से शुरू हुआ मतदान दूसरी मशीन लगाई गई

8.40AM
रीवा। हिनौता में मशीन खराब होने से 1 घंटे लेट से चालू है मतदान भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा का मतदान केंद्र
8.30AM
रीवा। डीआइजी अविनाश शर्मा व पत्नी रेखा शर्मा, बेटा अंबुज शर्मा, बेटी आरूषी शर्मा वोट डालने पहुंचे वीवीपैट मशीन खराब होने पर लौट गए, एक घंटे बाद आने को कहकर लौट गए, वह 7.40 बजे पहुंचे
8.20 AM
रीवा। आइजी कार्यालय में एक घंटे मशीन खराब, कतार में लगे आइजी और डिप्टी कमिश्नर

8.15 AM
रीवा। आरटीओ आफिस वाले बूथ में किसी को भेजें, हमें आगे निकलना है, यहां वोटिंग शुरू नहीं हो पाई है
8.10 AM
रीवा। आईजी कार्यालय में मशीन खराब होने से दिव्यांग डा विपिन कुमार

8.05 AM
रीवा। पोलिंग बूथ नंबर 92 में अभी तक वोटिंग शुरू नहीं हो पाई

8.00 AM
रीवा। आईजी कार्यालय में बूथ नंबर 107 की मशीन आधे घंटे से खराब है, लंबी कतार लगी है, यहां पर 108 व 109 वार्ड क्रमांक 7
7.55 AM
रीवा। नगर निगम परिसर में आधे घंटे देर से चालू हुई वोटिंग

7.50 AM
रीवा। 107 वर्ष के मतदाता श्री बली सिंह ने मतदान किया उनके नाती एवं बहु ने मतदान के लिए ले कर मतदान केंद्र तक आए
7.45 AM
रीवा। मतदान क्रमांक 235 खोर में मशीन खराब, 7.40 तक मतदान नहीं हुआ प्रारंभ

7.40 AM
रीवा। शहर के मतदान केंद्र 71 में मशीन खराब होने के कारण आधा घंटे बाद वोटिंग शुरू हुई, माडल स्कूल में है बूथ।
7.30 AM
रीवा। बूथ 105 में पहला वोट पहली बार श्रुति ने 7-04 बजे डाला

7.15 AM
रीवा। रीवा देवतलाव विधानसभा के चिल पोलिंग बूथ की ईव्हीएम खराब नही शुरू हुई बोटिंग 100 से ज्यादा मतदाता लाइन में
7.10 AM
रीवा। निपानिया वार्ड क्रमांक 1 पोलिंग बूथ नंबर 132 में मशीन खराब है

7.02 AM
रीवा। सुबह मतदान शुरू होने के पहले लाईन, गुड़ विधानसभा का केंद्र शुक्लगवा

7.00 AM
रीवा। वोटिंग से पहले मतदान केंद्रों की सफाई व्यवस्था की गई
सिद्धार्थ पहली बार चुनावी मैदान में

भाजपा के जनार्दन मिश्रा 2014 में चुनाव जीतकर सांसद बने तो कांग्रेस के सिद्धार्थ पहली बार चुनावी मैदान में हैं। भाजपा के सामने सीट बचाने तो कांग्रेस को 20 साल बाद वापसी करने की बड़ी चुनौती है। कांग्रेस ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी के नाती को मैदान में उतारा है। रीवा सीट कांग्रेस युवा चेहरे के दम पर चुनाव जीतना चाह रही है। वहीं भाजपा को मोदी फैक्टर पर ही भरोसा है। बसपा के विकास पटेल मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने के प्रयास में है।
मुख्य मुकाबला इनमें
– भाजपा के जनार्दन मिश्रा का चुनाव चिह्न कमल
– कांग्रेस के सिद्धार्थ तिवारी राज का चुनाव चिह्न पंजा

23 प्रत्याशी मैदान में
ईवीएम के अनुसार सबसे ऊपर गिरिजेश सिंह सेंगर माकपा, जनार्दन मिश्रा भाजपा, विकास सिंह पटेल बसपा, सिद्धार्थ तिवारी राज कांग्रेस, डॉ. अरुण कुमार सतनामी बहुजन संघर्ष मुक्ति पार्टी, अरुण गौतम श्रीजनता पार्टी, छोटू कोल जन सम्मान पार्टी, बद्री प्रसाद कुशवाहा अखिल भारतीय अपना दल, बाबूलाल कोल अधिकार विकास पार्टी, महेन्द्र कुमार तिवारी किसान राज पार्टी, रामगोपाल सिंह पटेल पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया, रीता त्रिपाठी भाशचेपा, शकुंतला मिश्रा सपाक्स, शिवकुमार मिश्रा समग्र उत्थान पार्टी, सियाशरण केवट राष्ट्रीय अपना दल, सुनीत पाण्डेय आरक्षण विरोधी पार्टी, सुधांशु द्विवेदी किसान पार्टी आफ इंडिया, अखिलेश साकेत, देवेन्द्र कुमार मिश्रा, ब्रम्हदत्त मिश्रा, रामकलेश साकेत, सनत कुमार, सुनील मिश्रा निर्दलीय।
भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों की प्रोफाइल
नाम- जनार्दन मिश्रा
जन्मतिथि-01.05.1956
शिक्षा- जूनियर हाईस्कूल शाहपुर एवं हर्दी कपसा से हायर सेकेन्डरी, एमए , एलएलबी
आयु-63 वर्ष
कुल संपत्ति-2,03,59,750 रुपए

नाम- सिद्धार्थ तिवारी राज
जन्मतिथि-31.03.1983
शिक्षा- साफ्टवेयर इंजीनियर, एमपबीए भोपाल
आयु-35 वर्ष
कुल संपत्ति- 3,01,82,893 रुपए
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो