रीवा

स्टेशन जाम से निजात दिलाने स्टेशन में पार्किंग होगी शिफ्ट, डीआरएम ने तत्काल मांगा प्रस्ताव

रेलवे स्टेशन में जाम की समस्या को लेकर दो पहिया वाहन पार्किंग शिफ्ट होगी। रात में रेवांचल एक्सप्रेस के समय बाहर वाहनों की स्थित देखने के बाद डीआरएम मनोज सिंह ने स्टेशन प्रबधंक रमेश सिंह से इसका प्रस्ताव मांगा है।

रीवाOct 17, 2019 / 12:23 pm

Lokmani shukla

Railways took a big step, passengers will take selfie in railway station

रीवा। रेलवे स्टेशन में जाम की समस्या को लेकर दो पहिया वाहन पार्किंग शिफ्ट होगी। रात में रेवांचल एक्सप्रेस के समय बाहर वाहनों की स्थित देखने के बाद डीआरएम मनोज सिंह ने स्टेशन प्रबधंक रमेश सिंह से इसका प्रस्ताव मांगा है। वहीं बाहर परिसर में अंधेरा देखते हुए इलेक्ट्रिकल विभाग को तत्काल पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है।
बताया जा रहा है रेलवे स्टेशन में एक प्रवेशद्वार एवं एक निकासी द्वार है लेकिन इनमें निकासी द्वार को ही उपयोग अधिक होता है। यहां पार्किंग में वाहन और सिटी बसों के खड़े होने से जाम की स्थिति बन जाती है। वहीं प्रवेशद्वार खाली रहता है। प्रवेशद्वार का अधिक से उपयोग हो, इसके लिए दो पहिया वाहनों की पार्किंग भी इसी स्थान में शिफ्ट की जाएगी। इससे सिटी बसों को खड़े होने प्राप्त स्थान मिल सकेगा। साथ ही ड्राप एडं गो का सुगमता से संचालन होगा।

बनेगा खेलकूद मैदान –
रेलवे कॉलोनी में रहने वाले कर्मचारियों को लिए परिसर में खेलकूद मैदान बनाने की बात कही है। इस संबंध प्रस्ताव भी डीआएम ने मांगा है। वर्तमान में खेलकूद के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। इसके साथ ही यहां कॉलोनी के चारों तरफ सुरक्षित करने बाउंड्री बाल निर्माण करने के निर्देश दिए है।
बोले तत्काल सुधारो व्यवस्था-
डीआरएम ने शाम को पार्किंग एरिया में अंधेरा देखकर इलेक्ट्रिकल विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है। बाहर परिसर ऑटो पार्किंग व कॉलोनी मार्ग में लाइटें बंद होने के कारण अंधेरा है। इस तरह बाहर अव्यवस्था को देखकर डीआरएम ने तत्काल लाइट व्यवस्था सुधारने का आदेश दिया है।
———————————-


रेलवे कर्मचारियों के लिए बनेगा खेलकूद मैदान
रीवा। रेलवे स्टेशन में जाम की समस्या को लेकर दो पहिया वाहन पार्किंग शिफ्ट होगी। मंगलवार को रात में रेवांचल एक्सप्रेस के समय बाहर वाहनों की स्थित देखने के बाद डीआरएम मनोज सिंह ने स्टेशन प्रबधंक रमेश सिंह से इसका प्रस्ताव मांगा है। वहीं बाहर परिसर में अंधेरा देखते हुए इलेक्ट्रिकल विभाग को तत्काल पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है।
बताया जा रहा है रेलवे स्टेशन में एक प्रवेशद्वार एवं एक निकासी द्वार है लेकिन इनमें निकासी द्वार को ही उपयोग अधिक होता है। यहां पार्किंग में वाहन और सिटी बसों के खड़े होने से जाम की स्थिति बन जाती है। वहीं प्रवेशद्वार खाली रहता है। प्रवेशद्वार का अधिक से उपयोग हो, इसके लिए दो पहिया वाहनों की पार्किंग भी इसी स्थान में शिफ्ट की जाएगी। इससे सिटी बसों को खड़े होने प्राप्त स्थान मिल सकेगा। साथ ही ड्राप एडं गो का सुगमता से संचालन होगा।

बनेगा खेलकूद मैदान
रेलवे कॉलोनी में रहने वाले कर्मचारियों को लिए परिसर में खेलकूद मैदान बनाने की बात कही है। इस संबंध प्रस्ताव भी डीआएम ने मांगा है। वर्तमान में खेलकूद के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। इसके साथ ही यहां कॉलोनी के चारों तरफ सुरक्षित करने बाउंड्री बाल निर्माण करने के निर्देश दिए है।
बोले तत्काल सुधारो व्यवस्था
डीआरएम ने शाम को पार्किंग एरिया में अंधेरा देखकर इलेक्ट्रिकल विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है। बाहर परिसर ऑटो पार्किंग व कॉलोनी मार्ग में लाइटें बंद होने के कारण अंधेरा है। इस तरह बाहर अव्यवस्था को देखकर डीआरएम ने तत्काल लाइट व्यवस्था सुधारने का आदेश दिया है।

Home / Rewa / स्टेशन जाम से निजात दिलाने स्टेशन में पार्किंग होगी शिफ्ट, डीआरएम ने तत्काल मांगा प्रस्ताव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.