scriptसिंगरौली के खिलाफ रीवा ने अपनी पहली पारी मे बनाए 185 रन | Rewa scored 185 runs in his first innings against Singrauli | Patrika News

सिंगरौली के खिलाफ रीवा ने अपनी पहली पारी मे बनाए 185 रन

locationरीवाPublished: Feb 17, 2020 12:32:17 pm

Submitted by:

Vedmani Dwivedi

लखन प्रताप सिंह की बेहतरीन बल्लेबाजी, सिंगरौली की पहली पारी भी 110 रनों पर सिमटी, रीवा को पहली पारी मे मिली 75 रनों की लीड

Rewa scored 185 runs in his first innings against Singrauli

Rewa scored 185 runs in his first innings against Singrauli

रीवा. अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय स्टेडियम में रविवार से अंतरजिला क्रिकेट प्रतियोगिता अंडर – २२ की शुरुआत हो गई है। पहला दो दिवसीय सेमी फाइनल मैच रीवा एवं सिंगरौली के हो रहा है। पहले दिन के खेल में मेजबान रीवा की टीम अपनी पहली पारी में 185 रन बनाए हैं, जबकि जवाबी पारी खेलते हुए सिंगरौली टीम की पहली पारी भी 110 रनों पर सिमट गयी।

टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रीवा
सुबह टास रीवा ने जीता। कप्तान रोहित गुप्ता ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहले ही ओवर में पृथ्वीराज पाण्डेय शून्य रन पर आउट हो गए। 46 रन बनने तक प्रवीण राठौर एवं हर्शल शुक्ला भी पवेलियन लौट गए। रीवा की टीम दबाव मे थी ऐसी स्थिति मे लखन प्रताप सिंह ने शानदार बल्लेबाजी कर संकट से बाहर निकाला। रीवा को पहली पारी 49 वें ओवर में 185 रनों पर आउट हुई । लखन ने 90 गेंदों मे 17 चौकों एवं 1 ***** लगाकर 87 रन बनाए। कप्तान रोहित गुप्ता ने 25 रन एवं अमरजीत यादव ने 21 रन बनाए।

प्रियंक ने लिए चार विकेट
सिंगरौली की ओरे से स्पिनर प्रियंक तिवारी ने 4 विकेट लिए जबकि आकाश पटेल को 3 विकेट मिले। रीवा की पहली पारी के समाप्त होने के पश्चात सिंगरौली की टीम ने अपनी पहली पारी आरंभ की। रीवा के मध्यम तेज गेंदबाज अभिषेक मिश्रा की घातक गेंदबाजी के आगे सिंगरौली के बल्लेबाज ज्यादा समय तक टिक नहीं पाए। मात्र 19 रन बनने तक चार खिलाड़ी आउट हो गए। उसके बाद संजय सिंहरन 24 , प्रियंक तिवारी 17 रन एवं इंद्रजीत सिंह 17 रनों की संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी के कर टीम के स्कोर को 70 रनों तक पहुॅचाया। इसके बाद सिंगरौली के तीन खिलाड़ी लगातार आउट हो गए। रीवा के स्पिन गेंदबाज सुमित सिंह ने लगातार 3 विकेट लिया।

सिंगरौली का स्कोर सात विकेट पर 70 रन रहा। अभिजीत द्विवेदी ेने 11 वें नंबर पर उतकर मात्र 11 गेंदों मे 30 रन ठोंककर सिंगरौली की पहली पारी को 110 रनों तक पहुॅचाया। रीवा की ओर से सुमित सिंह ने 4 एवं अभिषेक मिश्रा ने 3 विकेट लिये। मैच के दौरान आरडीसीए के सह सचिव समीर टण्डन, वरिष्ठ खिलाड़ी सुधाकर शुक्ला संभागीय सीनियर टीम की चयन समिति के सदस्य प्रदीप शुक्ला व अजय सिंह डब्बू आदि उपस्थित रहे ।

सीधी ने पहली पारी में बनाए 203 रन
रीवा. महाराजा पब्लिक स्कूल के मैदान में सीधी एवं सतना के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है। पहले दिन सीधी ने पहली पारी मे बने 203 रन बना लिए हैं। खेल खत्म होने तक सतना का पहली पारी में स्कोर 6 विकेट खोकर 159 रन है। सतना के आकर्ष सिंह ने 56 रनों की नाबाद पारी खेली। टास सीधी की टीम ने जीता व पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। अंबिकेश सिंह 48 रन, अजय विश्वकर्मा 43 रन एवं किशन यादव 32 रन की पारी खेली। सीधी की टीम ने पहली पारी मे 56 ओवरों में 203 रन बनाए। सतना की ओर से आसिफ खान एवं तुषार चौहाने ने नपी-तुली गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुये 3-3 विकेट उखाड़े ।

सतना ने अपनी पहली पारी मे 6 विकेट खोकर 159 रन बना लिये है। सतना की ओर से रितेश तारवानी ने 41 रन बनाये जबकि आकर्ष सिंह 56 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर डटे हुये है। सीधी की ओर से रितेश चंदेल प्रभावशाली गेंदबाजी की व 4 विकेट लिए। महाराजा स्कूल के मैदान मे खेले जा रहे मैच मे कमलेश शुक्ला एवं आशीष मिश्रा अंपायर है जबकि रोहित सिंह स्कोरर है। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निर्देश पर रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो