---------- 21 कोच की गाड़ी
ट्रेन में एसी फस्र्ट में 10 बर्थ, एसी टू में 66 बर्थ, एसी थ्री में 192 बर्थ व स्लीपर में 576 बर्थ सहित कुल 844 बर्थ की सुविधा मिलेगी। 21 कोच की ट्रेन में 6 डिब्बे सामान्य श्रेणी के भी उपलब्ध रहेंगे।
ट्रेन में एसी फस्र्ट में 10 बर्थ, एसी टू में 66 बर्थ, एसी थ्री में 192 बर्थ व स्लीपर में 576 बर्थ सहित कुल 844 बर्थ की सुविधा मिलेगी। 21 कोच की ट्रेन में 6 डिब्बे सामान्य श्रेणी के भी उपलब्ध रहेंगे।
---------- ऐसी होगी समय सारिणी
ट्रेन 02187 रीवा से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस प्रत्येक गुरुवार को (28 अप्रेल से 30 जून तक) रीवा स्टेशन से शाम 4 बजे प्रारम्भ होकर सतना 4:55 बजे, मैहर 5:25 बजे पहुंचेगी। अगले दिन दोपहर 12:20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 02188 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-रीवा प्रत्येक शुक्रवार को (29 अप्रेल से 1 जुलाई तक) छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दोपहर 1:30 बजे रवाना होकर अगली सुबह मैहर 07:12 बजे, सतना 07:50 बजे और 8:55 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।
ट्रेन 02187 रीवा से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस प्रत्येक गुरुवार को (28 अप्रेल से 30 जून तक) रीवा स्टेशन से शाम 4 बजे प्रारम्भ होकर सतना 4:55 बजे, मैहर 5:25 बजे पहुंचेगी। अगले दिन दोपहर 12:20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 02188 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-रीवा प्रत्येक शुक्रवार को (29 अप्रेल से 1 जुलाई तक) छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दोपहर 1:30 बजे रवाना होकर अगली सुबह मैहर 07:12 बजे, सतना 07:50 बजे और 8:55 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।
---------- लंबे अर्से से नियमित ट्रेन की मांग
देश की आर्थिक राजधानी में बड़ी संख्या में विंध्य के लोग काम कर रहे हैं। रीवा से मुंबई तक सीधी ट्रेन नहीं होने के कारण यात्रियों को बिहार व अन्य प्रदेश से जाने वाली ट्रेनों का सहारा लेना पड़ता है। संभागीय मुख्यालय रीवा से मुम्बई के लिए नियमित ट्रेन चलाने की मांग बहुत पुरानी है। रीवा-मुंबई के बीच चलाई जाने वाली यह दूसरी सीधी यात्री गाड़ी होगी। इसके पहले जनवरी 2020 में रेलवे ने एक-एक ट्रिप के लिए गाड़ी चलाई थी। हालांकि सतना जंक्शन से मुंबई के लिए मौजूदा समय में करीब 40 यात्री गाडियां उपलब्ध हैं। बताया गया कि रीवा-मुंबई नियमित ट्रेन की मांग पश्चिम मध्य रेलवे से की जाती रही है, लेकिन रेलवे को मुंबई टर्मिनल से संचालन का समय व मेंटीनेंस नहीं मिलने के कारण गाड़ी संचालित नहीं हो पाई है, जबकि ट्रेन संचालित करने के लिए लगातार विंध्य के सांसद दबाव बना रहे हैं।
------------
विवेक तन्खा ने भी उठाई थी मांग
राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने भी रीवा से मुंबई तक ट्रेन चलाने के लिए राज्यसभा में मांग उठाई थी। इसके साथ ही रेलवे बोर्ड की बैठकों में सुझाव भी दिए थे। जिसके चलते रेलवे ने उन्हें पत्र लिखकर कहा है कि आपके सुझाव के मुताबिक रीवा से मुंबई के लिए साप्ताहिक ट्रेन चलाई जा रही है।
-----
देश की आर्थिक राजधानी में बड़ी संख्या में विंध्य के लोग काम कर रहे हैं। रीवा से मुंबई तक सीधी ट्रेन नहीं होने के कारण यात्रियों को बिहार व अन्य प्रदेश से जाने वाली ट्रेनों का सहारा लेना पड़ता है। संभागीय मुख्यालय रीवा से मुम्बई के लिए नियमित ट्रेन चलाने की मांग बहुत पुरानी है। रीवा-मुंबई के बीच चलाई जाने वाली यह दूसरी सीधी यात्री गाड़ी होगी। इसके पहले जनवरी 2020 में रेलवे ने एक-एक ट्रिप के लिए गाड़ी चलाई थी। हालांकि सतना जंक्शन से मुंबई के लिए मौजूदा समय में करीब 40 यात्री गाडियां उपलब्ध हैं। बताया गया कि रीवा-मुंबई नियमित ट्रेन की मांग पश्चिम मध्य रेलवे से की जाती रही है, लेकिन रेलवे को मुंबई टर्मिनल से संचालन का समय व मेंटीनेंस नहीं मिलने के कारण गाड़ी संचालित नहीं हो पाई है, जबकि ट्रेन संचालित करने के लिए लगातार विंध्य के सांसद दबाव बना रहे हैं।
------------
विवेक तन्खा ने भी उठाई थी मांग
राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने भी रीवा से मुंबई तक ट्रेन चलाने के लिए राज्यसभा में मांग उठाई थी। इसके साथ ही रेलवे बोर्ड की बैठकों में सुझाव भी दिए थे। जिसके चलते रेलवे ने उन्हें पत्र लिखकर कहा है कि आपके सुझाव के मुताबिक रीवा से मुंबई के लिए साप्ताहिक ट्रेन चलाई जा रही है।
-----
रीवा से मुंबई ट्रेन चलाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। मेरा प्रयास वर्षों से जारी था। तकनीकी कारणों से अब तक विलंब हुआ है। मुंबई तक ट्रेन सेवा शुरू होने से व्यापार, पर्यटन एवं स्वास्थ्य सेवा की राह आसान होगी। इसे नियमित कराने का प्रयास जारी रहेगा।
जनार्दन मिश्रा, सांसद रीवा
--