scriptबल्ले और गेंद से कमाल दिखाएंगी महिला क्रिकेटर | Rewa, Women cricketers will show off the bat and ball | Patrika News

बल्ले और गेंद से कमाल दिखाएंगी महिला क्रिकेटर

locationरीवाPublished: May 16, 2018 01:01:18 pm

Submitted by:

Dilip Patel

महिला अंतर संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता 17 मई से, रीवा, इंदौर और चंबल की महिला टीमों में होगी भिड़ंत

Rewa, Women cricketers will show off the bat and ball

Rewa, Women cricketers will show off the bat and ball

रीवा। एक बार फिर महिला क्रिकेटर विश्वविद्यालय स्टेडियम में क्रिकेट का हुनर दिखाएंगी। महिला अंतर संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता 17 मई से होगी। बुधवार को इसकी तैयारी में रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी जुटे रहे। साथ ही रीवा संभाग की महिला टीम भी घोषित कर दी गई।
इसमें मेजबान रीवा के अलावा इंदौर और चंबल की टीम खेलेंगी। तीन एक दिवसीय मैच खेले जाएंगे। रीवा का पहला मैच चंबल के विरूद्ध होगा। स्वर्गीय जेएस आनंद की स्मृति में खेली जा रही है प्रतियोगिता के मैच सुबह 7.30 बजे से शुरू होंगे। गु्रप बी के मैचों के लिए जबलुपर के अनिल शर्मा एवं सुबोध धांडे अंपायर होंगे जबकि रीवा के धीरेंद्र सिंह चौहान स्कोरर रहेंगे। राज्य स्तरीय चयनकर्ता के रूप में इंदौर की अनिता अत्रे मौजूद रहेंगी। मालूम हो कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सभी क्रिकेट एसोसिएशन को निर्देशित किया है कि वे अधिक से अधिक महिला क्रिकेट को बढ़ावा दें। इसके लिए मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से कई प्रतियोगिताएं शुरू की गई हैं। जो लगातार खेली जा रही हैं। रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से यह प्रतियोगिता आयोजित हो रही है।
हमारी टीम देगी टक्कर
आरडीसीए के संभागीय कोच एरिल एंथोनी ने कहा कि हमारे ग्रुप में इंदौर सबसे सशक्त टीम है। पर रीवा की क्रिकेटर अपनी ओर से कड़ी टक्कर देने का प्रयास करेंगी। कप्तान पूजा मिश्रा, नित्या तिवारी, अनिका त्रिपाठी, रचना यादव एव ंरोशनी कुमारी टीम की मजबूत कड़ी है जो शानदार प्रदर्शन कर मैच का परिणाम बदल सकती हैं।
ये है रीवा संभाग की टीम
पूजा मिश्रा (कप्तान), अनिका त्रिपाठी (उपकप्तान) , नित्या तिवारी, रचना यादव ,निकिता सिंह , सारा मिश्रा, रोशनी कुमारी , साक्षी तिवारी , अनन्या सिंह , काजल सिंह , आयुशी सिंह , इशिता खाले, ज्योतिमा पटेल, सुभम सिंह, दिव्या मिश्रा एवं एकता सिंह, धीरेंद्र शुक्ला (कोच)।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो