रीवा

स्कूल से घर लौट रहे मासूम बच्चे को बस ने कुचला

गढ़ थाने के कटरा के समीप हुआ हादसा, बस पकड़ाई

रीवाFeb 18, 2019 / 10:02 pm

Balmukund Dwivedi

Road accident in Gadh Rewa

रीवा. तेज रफ्तार बस ने अनियंत्रित होकर स्कूल से लौट रहे छात्र को टक्कर मार दी। इस हृदय विदारक हादसे में बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है। घटना गढ़ थाने के कटरा गांव की है। कटरा निवासी मो. हामिद अंसारी का 7 वर्षीय पुत्र अली प्रतिदिन की तरह सोमवार को विद्यालय गया था। सांयकाल करीब चार बजे वह अन्य बच्चों के साथ घर लौट रहा था। जैसे ही वह घर के समीप पहुंचा तभी चाकघाट की तरफ से आ रही बस क्र. एमपी 17 पी 2611 ने बच्चे को कुचल दिया। बस के भारी भरकम पहिये मासूम बच्च को रौंदते हुए निकल गए। हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस दौरान चालक बस को छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल का दृश्य रोंगटे खड़े कर देने वाला था। मासूम छात्र का क्षतविक्षत हालत में शव पड़ा हुआ था। पुलिस ने तत्काल शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। बस को जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस की रफ्तार काफी तेज थी। बच्चा सड़क के किनारे था लेकिन तेज रफ्तार बस उसे कुचलते हुए निकल गई।
ओवर लोड थी बस, सवार थे कुंभ यात्री
उक्त बस में ओवर लोड सवारियां भरी हुई थी। ठूंस-ठूंसकर सवारियों को भरा गया था। प्रयागराज से कुंभ में शामिल होकर तीर्थ यात्रियों के वापस लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है जिससे चाकघाट की ओर से आने वाली बसेें ओवर लोड चल रही है। सवारियां ढोने के चक्कर में चालकों का रफ्तार पर नियंत्रण नहीं रह गया है। क्षमता से अधिक सवारियां भरकर बेखौफ बसें दौड़ रही है लेकिन आरटीओ विभाग और पुलिस को इससे कोई सरोकार नहीं है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.