scriptकृषि विभाग में चोरी का पर्दाफाश, 67 बोरा बीज बरामद | Robbery busted in Agriculture Department, 67 sacks of seeds recovered | Patrika News

कृषि विभाग में चोरी का पर्दाफाश, 67 बोरा बीज बरामद

locationरीवाPublished: Jul 11, 2020 08:58:36 pm

Submitted by:

Shivshankar pandey

रायपुर कर्चुलियान पुलिस ने की कार्रवाई, मूंग के बीज बिक्री के 15 हजार रुपए बरामद

patrika

Robbery busted in Agriculture Department, 67 sacks of seeds recovered,Robbery busted in Agriculture Department, 67 sacks of seeds recovered,Robbery busted in Agriculture Department, 67 sacks of seeds recovered

रीवा। कृषि विभाग के कार्यालय में हुई बीज की चोरी का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गया बीज बरामद किया है। वहीं बीज बिक्री के नगद रुपए भी उसके पास से मिले है। पुलिस अब उसके साथियों की तलाश कर रही है।
कृषि विभाग के कार्यालय में हुई थी चोरी
रायपुर कर्चुलियान स्थित कृषि विभाग के कार्यालय में माह भर पूर्व चोरियां हुई थी जिसमें चोर किसानों को वितरित करने के लिए रखा बीज पार कर दिया था। शिकायत मिलने पर पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी संतोष पटेल निवासी ढेकहा थाना सिविल लाइन को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। उसने ग्राम पथरहा में चुराया हुआ बीज छिपाकर रखे था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर 63 बोरा धान, 4 बोरा सोयाबीन बरामद किया है। उसने करीब 30 बोरी मूंग को बिक्री कर दिया था जिसकी बिक्री के पन्द्रह हजार रुपए बरामद किये है।
अन्य आरोपियों की चल रही तलाश
इस घटना में उसके साथ कुछ साथी भी शामिल थे जो फिलहाल फरार बताए जा रहे है। उनकी गिरफ्तारी के बाद चोरी गया अन्य माल भी बरामद हो सकता है। आरोपी रात के समय अनाज के गोदामों को निशाना बनाते थे। दिन में रेकी करने के बाद रात में घटना को अंजाम देते थे। थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जांच में जिन लोगों के नाम सामने आऐंगे उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी। आरोपी से जो सूचनाएं दी है उनकी तस्दीक की जा रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो