script

मदरसे का पिलर गिरने से छात्र की मौत पर बवाल

locationरीवाPublished: Nov 22, 2019 09:02:16 pm

Submitted by:

Shivshankar pandey

– विवि थाने के खुटेही मोहल्ले में हुई घटना, पुलिस पहुंची

Ruckus over the death of a student due to the collapse of the madarsa

Ruckus over the death of a student due to the collapse of the madarsa,Ruckus over the death of a student due to the collapse of the madarsa,Ruckus over the death of a student due to the collapse of the madarsa

रीवा। मदरसे में छत का पिलर टूटकर गिरने से नीचे कपड़े साफ कर रहे छात्र की मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से बवाल मच गया। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने परिजनों को समझाईश देकर बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। घटना से पूरे मदरसे में सनाका खिंचा हुआ है। रोंगटे खड़े कर देने वाला यह हादसा विवि थाने के खुटेही मस्जिद में स्थित मदरसे की है।
नीचे बैठकर कपड़े धो रहा था छात्र
यहां रहने वाला कक्षा दसवीं का छात्र मो. तौसीफ पिता मुबारक खान (१५) निवासी लौर हाल मुकाम खुटेही मदरसा शुक्रवार की दोपहर मदरसे के अंदर अपने कपड़े आंगन में ही साफ कर रहा था। उसी समय तीसरे मंजिल में स्थित पिलर अचानक भरभराकर नीचे गिर गया। पिलर दूसरे मंजिल के छज्जे से टकराया। इस दौरान नीचे कपड़ा धो रहा बच्चा उसकी चपेट में आ गया। सिर में भारी भरकम पिलर गिरने से बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना से अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। घटना से मदरसे में हंगामा मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
रोंगटे खड़े कर देने वाला था घटनास्थल का दृश्य
घटनास्थल का दृश्य रोंगटे खड़े कर देने वाला था। इस दौरान बच्चे की मौत पर लोग भड़के हुए थे। पुलिस ने स्थानीय लोगों समझाईश देकर शांत कराया। करीब दो घंटे बाद बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। वह तीन साल से मदरसे में ही रह रहा था और यहां रहकर पढ़ाई कर रहा था। उक्त पिलर काफी जर्जर था जो धराशायी हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब उक्त हादसे में जिम्मेदारी तय करने का प्रयास कर रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो