script‘ जो विनर है उनको कायम रखना है जो नहीं उनको प्रयास करना है ’ | sainik school annual sports competition | Patrika News

‘ जो विनर है उनको कायम रखना है जो नहीं उनको प्रयास करना है ’

locationरीवाPublished: Dec 07, 2018 01:14:22 pm

Submitted by:

Vedmani Dwivedi

सैनिक स्कूल में वार्षिक खेल कुद प्रतियोगिता के अंतिम दिन हुआ कार्यक्रम

sainik school annual sports competition

sainik school annual sports competition

रीवा. सैनिक स्कूल की त्रिदिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन गुरुवार को समापन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुक्त रीवा महेशचंद्र चौधरी रहे।

उन्होंने कहा, जो विनर है उनको आगे कायम रखना है तथा जो विनर नहीं है उनको विनर बनने का प्रयास करना चाहिये। उन्होंने स्कूल कैंपस के इंफ्रास्ट्रक्चर की प्रशंसा की। सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दी। उनके प्रदर्शन की सराहना की।

इस दौरान प्राचार्य कर्नल वी. रवीन्द्र कुमार, लेफ्टिनेंट कर्नल केके भट्टाचार्या, विशिष्ट अतिथि स्कूल की प्रथम महिला सुधा, डॉ दिनेश सिंह अध्यापक, प्रशासनिक कर्मचारी व छात्र उपस्थित रहे।

सत्र 2018-19 वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता के तीसरे एवं अंतिम दिन अत्यंत ही रोमांचक व जोश भरा खेल हुआ। 100 मीटर सीनियर्स, 200 मीटर मीडियम्स, 800 मीटर स्टीपल चेस, शूज एंड सॉक्स रेस तथा 400 मीटर रिले रेस का फाइनल हुआ।

सभी प्रतिभागियों ने भरपूर जोश व उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया। इसके बाद कैडेट्स ने मॉस पीटी, एरोबिक व जिम्नास्टिक का प्रदर्शन किया गया, जो कि अत्यंत रोमांचक रहा। अंत में स्कूल की परंपरा के अनुसार बीटिंग रिट्रीट का आयोजन हुआ।

परिणाम इस प्रकार रहा
विजेता – चम्बल सदन
उपविजेता – नर्मदा सदन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो