scriptAISSEE 2019: सैनिक स्कूल के प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी, यहां चेक करें रिजल्ट | Sainik School Entrance Exam Result 2019 announced, check AISSEE result | Patrika News

AISSEE 2019: सैनिक स्कूल के प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी, यहां चेक करें रिजल्ट

locationरीवाPublished: Feb 04, 2019 09:21:20 pm

Submitted by:

Manoj singh Chouhan

अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) 2019 का परिणाम जारी कर दिया गया है, रीवा सैनिक स्कूल की छठवीं कक्षा का पहला पेपर रद्द, अब 24 को होगी परीक्षा

rewa

rewa

रीवा. अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा परिणाम (एआइएसएसइइ-2019) जारी कर दिए गए हैं। सैनिक स्कूल सोसायटी ने कक्षा 6वीं और कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा आयोजित की थी। आधिकारिक वेबसाइट sainikschooladmission.in, sainikschoolrewa.ac.in पर 4 फरवरी को रिजल्ट घोषित किया गया है। मध्यप्रदेश के रीवा सैनिक स्कूल में कक्षा 9वीं और 6वीं में प्रवेश के लिए 6 जनवरी को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। सैनिक स्कूल ने मेडिकल परीक्षा के लिए चयनित सभी छात्रों के रोल नंबर जारी कर दिए गए हैं। चयनित छात्रों की मेडिकल परीक्षा 11 एवं 12 फरवरी को जबलपुर मिलिट्री हॉस्पिटल में होगी। छात्र रोलनंबर देखकर मेडिकल परीक्षा के लिए निधाॢरत समय पर मिलिट्री हॉस्पिटल जबलपुर पहुंचेंगे। रीवा सैनिक स्कूल के उप प्राचार्य स्क्वाड्रन लीडर उमा शंकर साहू ने बताया कि मेडिकल परीक्षा के बाद अंतिम लिस्ट 11 मार्च को जारी की जाएगी।

श्रेणीवर शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट

इनकी मेडिकल परीक्षा 11 फरवरी को जबलपुर मिलिट्री हॉस्पिटल में होगी
SC 905361, 905458, 905504 Feb-11
905507 908829 910842

Home State General
901238, 901528, 905111
905329, 905347, 906571
906644, 906863, 906894
906978, 907110, 907268
907785, 919442, 919453
919514, 919575, 919582

इनकी मेडिकल परीक्षा 12 फरवरी को जबलपुर मिलिट्री हॉस्पिटल में होगी
12-Feb-19

ST -907245, 907415, 907554

Home State Defence -901066, 905078, 905096
905352, 905371, 905455

Open Defence

904653, 905232, 919590

Open General
905120, 905136, 905161
905279, 905309, 905508
906799, 907309, 919083

कक्षा 6वीं का पहला पेपर रद्द, अब 24 को होगी परीक्षा

6 जनवरी को ही रीवा सैनिक स्कूल की छठवीं कक्षा में प्रवेश के लिए भी परीक्षा आयोजित की गई थी, लेकिन परीक्षा का पहला पेपर प्रशासनिक कारणों से रद्द कर दिया गया है। अब यह परीक्षा 24 फरवरी 2019 (रविवार) को होगी। इसमें केवल वहीं छात्र शामिल हो सकते हैं, जो 6 जनवरी की प्रवेश परीक्षा में उपस्थित थे। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र स्कूल की ओर से फिर से जारी किए जाएंगे। किसी भी अभ्यर्थी को पुराने प्रवेश पत्र के आधार पर परीक्षा में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रवेश पत्र वेबसाइट sainikschooladmission.in से 8 फरवरी के बाद डाउनलोड किए जा सकते हैं।
rewa
95 सीटों के लिए 4689 अभ्यर्थियों ने दी है परीक्षा

सैनिक स्कूल रीवा में 6वीं कक्षा के लिए 80 एवं 9वीं कक्षा के लिए 15 सीटों के लिए यह परीक्षा हुई थी। परीक्षा में शामिल 4689 छात्रों में से 95 का चयन होगा। सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए अभिभावक दूसरी, तीसरी कक्षा से ही तैयारी शुरू करा देते हैं। प्रवेश के लिए बच्चों को काफी पढ़ाई करनी होती है। प्रतिस्पर्धा बहुत ज्यादा रहती है।
rewa
AISSEE 2019 Result: How to check?

चरण 1: सैनिक स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

चरण 2: होमपेज पर दाईं ओर परिणाम लिंक दिए गए हैं।
चरण 3: संबंधित स्कूल के परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
चरण 4: पीडीएफ फाइल ओपन होगी, जिसे डाउनलोड करें।
चरण 5: कुछ ही देर में आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदॢशत होगा। पास स्टूडेंट्स के रोलनंबर चेक कर सकते हैं।
rewa
परीक्षा में 369 अभ्यर्थी थे अनुपस्थित

मालूम हो कि प्रदेश में भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर और रीवा में परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें 1501 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। रीवा सहित प्रदेश के ग्वालियर, भोपाल, जबलपुर में बनाए गए परीक्षा केन्द्रों में कक्षा छठवीं और नौंवी में प्रवेश के लिए कुल 4689 अभ्यॢथयों ने परीक्षा दी। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए 5535 बच्चों ने पंजीयन कराया था। कक्षा छह के लिए 3655 अभ्यॢथयों में से 3188 ही परीक्षा में शामिल हुए, 467 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। वहीं, कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए कुल 1880 अभ्यॢथयों ने पंजीयन कराया था, लेकिन 1501 ही परीक्षा में शामिल हुए। 369 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। कुल 5535 पंजीकृत बच्चों में से 4689 ही परीक्षा में शामिल हुए। कुल 846 अभ्यर्थी दोनों कक्षाओं की प्रवेश परीक्षा में अनुपस्थित रहे थे।
rewa
प्रदेश में यहां आयोजित की गई थी परीक्षा

सैनिक स्कूल रीवा, शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकंडरी मार्तंड क्रमांक एक रीवा, माडल स्कूल सिविल लाइन रीवा, माडल हायर सेकंडरी स्कूल जबलपुर, गल्र्स हायर सेकंडरी स्कूल जबलपुर, कमला नेहरू गल्र्स स्कूल भोपाल, राजा भोज हायर सेकंडरी स्कूल भोपाल, उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक एक ग्वालियर, गल्र्स हायर सेकंडरी स्कूल ग्वालियर, गल्र्स हायर सेकंडरी स्कूल एमएलबी ग्वालियर में परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। इसी तरह कक्षा 9वीं के लिए सैनिक स्कूल रीवा, पीके स्कूल सिरमौर चौक रीवा, माडल स्कूल जबलपुर, कमला नेहरू स्कूल भोपाल एवं गल्र्स स्कूल ग्वालियर को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। कक्षा नौ के लिए पांच केन्द्र एवं कक्षा छह के लिए 10 केन्द्र बनाए गए थे।

ट्रेंडिंग वीडियो