scriptसमधिन के साथ मिलकर समधी ने 18 लोगों को ऐसे लगाया चूना, जानिए क्या था मामला | Samadhi, along with Samadhin, killed 18 people in this way, know what | Patrika News

समधिन के साथ मिलकर समधी ने 18 लोगों को ऐसे लगाया चूना, जानिए क्या था मामला

locationरीवाPublished: Jan 25, 2020 08:55:22 pm

Submitted by:

Shivshankar pandey

एटीएम में कार्ड बदलकर खातों से निकालते थे रकम, 60 एटीएम कार्ड, 1.13 लाख नगदी सहित जेवरात बरामद

patrika

Samadhi, along with Samadhin, killed 18 people in this way, know what

रीवा। एटीएम में कार्ड बदलकर ठगी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक अन्र्तराज्जीय गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। गिरोह में महिला समेत तीन लोग पुलिस के हाथ लगे है जिनके कब्जे से भारी मात्रा में नगदी, जेवर सहित एटीएम कार्ड बरामद हुए है। पकड़े गए बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है। यह गिरोह एक लंबे समय से पुलिस के लिए सिररर्द बना हुआ था।
एसपी ने गठित की थी टीम
जिले के भीतर लगातार हो रही एटीएम में ठगी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस प्रयास कर रही थी। पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने क्राइम ब्रांच प्रभारी राजीव पाठक व सीएसपी शिवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की थी। इस टीम ने मुखबिरों के माध्यम से ढेकहा में बदमाशों का लोकेशन ट्रेस किया और एटीएम के बाहर खड़े दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनसे थाने में पूछताछ हुई तो एटीएम में ठगी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हो गया। इस गिरोह में एक महिला सहित दो अन्य लोग शामिल थे। पुलिस ने सिरमौर में दबिश देकर उक्त युवती को भी गिरफ्तार कर लिया। हालांकि एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
पूंछताछ में सामने आया नेटवर्क
पकड़े गए आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने 18 घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया। पकड़े गए बदमाशों में संजय पाठक पिता बबऊ (३०), संतोष कुमार पाठक पिता भैयालाल (३८) निवासी रामपुर जला प्रतापगढ़ यूपी, माया अग्रिहोत्री पति नीलेश (३७) निवासी मऊ थाना सिरमौर शामिल है। पकड़े गए बदमाशों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। आगे की पूछताछ के लिए उनको न्यायालय में पेश कर रिमांड में लिया जा रहा है।
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
इस गिरोह के खुलासे में प्रशिक्षु डीएसपी अशोक सिंह जादौन, टीआई राजकुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक शिवपूजन मिश्रा, उपनिरीक्षक शिवा अग्रवाल, उपनिरीक्षक कन्हैया बघेल, उपनिरीक्षक नीरज दुबे, साइबर प्रभारी गौरव मिश्रा, स्क्वाड प्रभारी अभिषेक पाण्डेय, आरक्षक हफीजर्रहमान, आरक्षक मानेन्द्र शर्मा, आरक्षक सुभाषचंद्र, आरक्षक अभिषेक पाण्डेय, आरक्षक कृष्णकांत नामदेव, वरुणेन्द्र सिंह, आरक्षक चंद्र सिंह शामिल रहे।
18 घटनाओं का खुलासा, नगदी सहित जेवरात बरामद
उक्त बदमाशों से पुलिस ने 18 घटनाओं का खुलासा किया है। इनमें सिविल लाइन में 6, सिटी कोतवाली में 2, समान में 3, विवि 1, अमहिया 2, मनगवां 1, बैकुंठपुर 2, सभापुर में 1 घटना शामिल है। इन घटनाओं में लोगों के खातों से निकाले गए करीब 1. 13 लाख रुपए नगद, 102 ग्राम सोने के जेवर, 500 ग्राम चांदी, 1 स्कूटी व इलेक्ट्रानिक सामान बरामद हुए है। उक्त सामान उन्होंने ठगे गए रुपए से ही खरीदे थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो