संयुक्त किसान मोर्चा का हाइवे पर प्रदर्शन, पुलिस ने किया गिरफ्तार
- गिरफ्तारी के बाद रिहा किए गए सभी किसान, राष्ट्रीय आह्वान पर किया प्रदर्शन
रीवा
Published: August 01, 2022 10:32:12 am
रीवा। संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा रीवा सहित पूरे देश में नेशनल हाइवे को जाम कर विरोध दर्ज कराया गया। वाहनों की आवाजाही रुकते ही पुलिस बल भारी संख्या में पहुंचा और प्रदर्शन कर रहे किसानों को हिरासत में ले लिया गया। कुछ देर के बाद गिरफ्तार किए गए सभी किसानों को रिहा भी कर दिया गया। संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक शिव सिंह ने बताया कि मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर रीवा सहित पूरे देश में यह प्रदर्शन किया गया। इसके पहले सरकार से कई बार किसानों ने अपनी मांगें रखी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने की वजह से आंदोलन के रास्ते पर फिर से किसान जा रहा है। पूरे देश में एमएसपी गारंटी का कानून बनाने, अग्निपथ योजना रद्द करने, आंदोलन के दौरान किसानों के खिलाफ दर्ज मामले वापस लेने, लखीमपुर खीरी मामले को सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया तथा किसान आंदोलन सहित सभी जन आंदोलनों पर बढ़ते दमन सहित तमाम मुद्दों को लेकर यह प्रदर्शन किया गया है। संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रधानमंत्री के आश्वासन पर दिल्ली बार्डर पर अपना धरना स्थगित किया था। इसके साथ ही किसानों की कुछ शर्तें थी जिन्हें पूरा करने का आश्वासन दिया गया था लेकिन अब तक सरकार की ओर से कोई गंभीरता नहीं दिखाई गई है। इस वजह से शहर के
रतहरा बायपास में हाईवे जाम आंदोलन किया गया। जहां पर पुलिस ने किसानों की गिरफ्तारी की थी। प्रशासन की ओर से पहुंचे नायब तहसीलदार यतींद्र शुक्ला ने बिना शर्त रिहाई की घोषणा भी की। इस दौरान संयोजक शिव सिंह, गयाप्रसाद मिश्रा, रामजीत सिंह, कुंवर सिंह, लालमणि त्रिपाठी, इंद्रजीत सिंह, बद्रीप्रसाद कुशवाहाख् आरएस वर्मा, उमेश सिंह, अनिल सिंह, आशा तिवारी, अभिषेक कुमार पटेल, शेखर भारतीय, शोभनाथ कुशवाहा, संतकुमार पटेल, यदुवंश प्रताप सिंह, दिनेश डायमंड, पप्पू कनौजिया, संजय निगम, अजय पांडेय, दिनेश ओबीसी, डॉ प्रतिभा सिंह, राज पटेल, अनिल सिंह, विजय तिवारी, शेषमणि पटेल, शिवपाल सिंह, संतोष पटेल, सुग्रीव सिंह, अखिलेश तिवारी, जयभान सिंह, वीरभान सिंह, रमेश पटेल, शेखर पटेल सहित कई अन्य मौजूद रहे। संयोजक शिव सिंह ने बताया कि अग्निपथ योजना के विरोध में 7 अगस्त से 14 अगस्त तक निरंतर संभाग भर में जय जवान जय किसान सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।
---

sanyukt kisan morcha protest rewa
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
