script‘ साहित्य मानवता को सरल बनाने का माध्यम ’ | seminars in the English department of the University | Patrika News
रीवा

‘ साहित्य मानवता को सरल बनाने का माध्यम ’

विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में विद्वत सभा का आयोजन

रीवाNov 25, 2018 / 01:03 pm

Vedmani Dwivedi

seminars in the English department of the University

seminars in the English department of the University

रीवा. अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में शनिवार को विद्वत सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय अंग्रेजी विभाग के आचार्य प्रो. प्रकाशचंद्र प्रधान ने विद्यार्थियों के बीच साहित्य अध्ययन के सम्बन्ध में अपने विचार प्रस्तुत किए।

उन्होंने कहा कि साहित्य मानवता को सरल बनाने का माध्यम है। साहित्य साधना से हृदय विशाल होता है और दूसरे व्यक्ति का नजरिया समझने में सहूलियत होती है। टीआरएस कालेज के पूर्व आचार्य डॉ. एएल गौतम ने भी विद्यार्थियों से संवाद किया।

कहा, अच्छे साहित्य के प्रचार-प्रसार से समाज में सौहार्द बढ़ता है, दूरिया कम होती है और समाज उन्नति करता है। इस अवसर पर विभाग की आचार्य प्रो. मृणाल श्रीवास्तव, अतिथि विद्वान डॉ. श्रवण मिश्र, डॉ. ज्योति पांडे, डॉ. जगजीत कौर उपस्थित रहे। शोधार्थी ने विद्वत भाषण ध्यानपूर्वक सुना।

विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में विद्वत सभा का आयोजन विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो. शुभा तिवारी ने किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।

 

Home / Rewa / ‘ साहित्य मानवता को सरल बनाने का माध्यम ’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो