scriptहोली में सड़क पर दुकानें, जाम से जूझते रहे शहरी | shop on Street in Holi, struggling with jam urban | Patrika News

होली में सड़क पर दुकानें, जाम से जूझते रहे शहरी

locationरीवाPublished: Mar 20, 2019 09:04:06 pm

Submitted by:

Balmukund Dwivedi

बाहर तक सजा ली दुकानें, रेड जोन का भी नहीं किया पालन

shop on Street in Holi, struggling with jam urban

shop on Street in Holi, struggling with jam urban

रीवा। शहर में होली पर्व के दौरान बाजार में खरीदी करने आए आम जन जाम से जूझते रहे। स्थिति यह बनी कि लोग पैदल तक सड़कों पर नहीं निकल पा रहे थे। इसके पीछे मुख्य वजह सड़कों पर सजी दुकानें थीं। हर त्योहार में दुकानदार अपनी सामग्री का विक्रय करने सड़क तक दुकानें सजा लेते हैं। इसके कारण सड़कें संर्कीण हो जाती है और शहरियों को जाम से जूझना पड़ता है। इससे वाकिफ होने के बावजूद सड़क पर लगने वाले इस अवैध बाजार को रोकने पुलिस व प्रशासन विफल रहते हंै।
पल-पल लगता रहा जाम
होली के दिन स्टेच्यू चौराहा व प्रकाश चौराहे में पूरे दिन भर पल- पल में जाम लगता रहा है। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस मौजूद रही लेकिन सड़क में फैले बाजार व सड़कों में भीड़ का दबाव देख कोई ठोस कदम नहीं उठा सकी। बताया जा रहा है यह दोनों चौराहें रेड जोन क्षेत्र में शामिल हंै। जहां किसी भी प्रकार का अतिक्रमण एवं ठेलों का लगाना प्रतिबंधित है। इसके बावजूद भी यहां बड़ी संख्या में फल व्यापारी एवं फुटपाथ व्यापारी अपनी दुकानें लगाकर सामग्री बेचते रहे और यातयात पुलिस तमाशा देखती रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो