रीवा

साहब! पुलिस दे रही धमकी

साहब! पुलिस दे रही धमकी

रीवाOct 16, 2019 / 01:06 am

Bajrangi rathore

Sir! Police threatening

रीवा। मप्र के रीवा जिले में स्थगन आदेश का पालन करवाने के बजाय पुलिस खुद पीडि़त को धमकियां दे रही है। इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस अधीक्षक से करते हुए कार्रवाई की मांग की है। अपने शिकायती पत्र में शिपति प्रसाद पटेल (७६) ने बताया कि उनकी पुस्तैनी जमीन का भाइयों से विधिवत बंटवारा हो चुका है लेकिन भाई उनके हिस्से की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हंै।
उन्होंने मऊगंज के द्वितीय व्यवहार न्यायालय में प्रकरण दायर किया था जिसमें न्यायालय ने स्थगन आदेश जारी किया है। इसके बाद भी सरहंगईपूर्वक भाइयों ने उनके हिस्से की जमीन जुतवा ली। उन्होंने रघुनाथगंज चौकी में शिकायत की तो चौकी प्रभारी गांव आए। स्थगन आदेश का पालन करवाने के बजाय खुद पीडि़त को ही धमकियां देने लगे।
उन्होंने कहा कि उनकी जमीन पर कब्जा करने के इरादे से साजिश की जा रही है। आरोपियों ने उनके खिलाफ थाने में झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाने का प्रयास किया था लेकिन थाना प्रभारी को सत्यता मालूम होने की वजह से वे अपने इरादों में कामयाब नहीं हो पाए। उन्होंने एसपी से स्थगन आदेश का पालन करवाने की मांग की है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.