रीवा

तो सड़क पर हिचकोले खाते निकलेगा भगवान राम का विजय जुलूस

तो सड़क पर हिचकोले खाते निकलेगा भगवान राम का विजय जुलूस

रीवाOct 06, 2019 / 12:33 am

Bajrangi rathore

So the victory procession of Lord Rama will come out on the road

रीवा। मप्र के रीवा शहर में विजयदशमी का जुलूस निकलने में सिर्फ दो दिन शेष रह गए है। इसके बावजूद सड़कों पर गड्ढे यथावत है। रोजना इन गड्ढों में हिचकोले खा रहे शहरवासियों के बाद अब भगवान राम का विजय जुलूस भी इस मार्ग से गुजरेगा। इसे देख लोगों में आक्रोश है।
फोर्ट रोड से प्रकाश चौराहा तक आने में एक किलो मीटर मार्ग में बड़ी संख्या में गड्ढे हैं, इन्हें अभी तक नगर निगम नहीं भर पाया है। दशहरा के दिन प्राचीन परम्परा के अनुसार किला में गद्दी पूजा के बाद भगवान राम का विजय जुलूस झांकियों के साथ निकलता है।
साथ ही इस दिन महाराजा का रथ भी इस मार्ग से गुजरता है। इससे वाकिफ होने के बावजूद किला से फोर्ट रोड तक सड़कों के गड्ढे अभी तक नहीं भरे गए हैं। जबकि रीवा में मुख्य सचिव व लोक निर्माण विभाग के मंत्री ने ३० सितम्बर तक सड़कों के गड्ढे भरने एवं इसके बाद इसमें पैंच वर्क लगाने के निर्देश दिए थे। कई स्थानों में सड़क बहुज ज्यादा खराब है।
स्थानीय लोगों पर आक्रोश

बताया जा रहा है कि इसके पहले इस मार्ग से जगन्नाथ की रथ यात्रा एवं मोहर्रम का जुलूस निकला था। लेकिन सड़कों पर गड्ढे नहीं भरे गए है। इस महत्वपूर्ण मार्ग में सड़क की यह स्थित देख स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
बारिश डाल रही खलल

वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी बताते हैं कि दशहरा के पहले इन सड़कों पर गड्ढे भर दिए जाएंगे। लगातार शहर में बारिश होने के कारण सड़कों पर पंैंच वर्क नहीं हो पा रहे थे।
इन स्थानों में ज्यादा खराब है सड़क

किला से निकलने के बाद तरहटी मोड़ के पास बड़ा गड्डा होने से सड़क खराब है। इसके आगे बढऩे में दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर के पास सड़क का बड़ा हिस्सा खराब है। सिटी कोतवाली मोड़ व जिला आयुष अधिकारी कार्यालय के सामने सड़क में गड्ढे हंंै। आगे बढऩे पर निपनियां मोड़ के पास सड़क बहुत ज्यादा खराब है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.