scriptविधानसभा अध्यक्ष बोले–राजनीति में मतभेद होते हैं, पर मनभेद नहीं होना चाहिए | speaker of the Assembly- There are differences in politics | Patrika News

विधानसभा अध्यक्ष बोले–राजनीति में मतभेद होते हैं, पर मनभेद नहीं होना चाहिए

locationरीवाPublished: Mar 23, 2021 10:27:48 pm

Submitted by:

Rajesh Patel

विधानसभा अध्यक्ष शहर में एसजीएमच के पूर्व अधीक्षक, पूर्व महापौर समेत जगह-जगह कार्यक्रम में हुए शामिल

speaker of the Assembly- There are differences in politics

speaker of the Assembly- There are differences in politics

speaker of the Assembly- There are differences in politics
rajesh patel IMAGE CREDIT: patrika
रीवा. विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम मंगलवार को शहर में पूर्व महापौर, एसजीमएच के पूर्व अधीक्षक समेत जगह-जगह नागरिकों से सौजन्य भेंट की। पूर्व महापौर ममता गुप्ता ने अपने आवास पर अध्यक्ष गौतम का आत्मीय स्वागत किया। विधानसभा अध्यक्ष ने नेहरू नगर में पूर्व महापौर शिवेन्द्र सिंह के आवास जाकर सौजन्य भेट की। शिवेन्द्र सिंह ने शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर विधानसभा अध्यक्ष को सम्मानित किया।
विस अध्यक्ष ने धर्य से भी उच्च पद प्राप्त होते हैं
पूर्व महापौर ने विधानसभा अध्यक्ष गौतम ने जीवन भर गरीबों के हितों के लिये संघर्ष किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि संघर्ष के मार्ग पर चलने तथा धैर्य से भी उच्च पद प्राप्त होते हैं। मैं इसका उदाहरण हूं। जो आज गरीबों के लिए संघर्ष कर रहे हैं उन्हें धैर्य धारण करना भी आवश्यक है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि राजनीति में मतभेद होते हैं। अलग-अलग दलों के व्यक्ति चुनाव में अलग-अलग दिखायी देते हैं, पर मनभेद नहीं होना चाहिए। मैं सबको साथ लेकर चलने का प्रयास करूंगा। क्षेत्र के विकास में सहयोग देने वाला हर जनप्रतिनिधि मेरा अपना है। मैं चाहता हूं कि जिससे दोस्ती हो वह जीवन पर्यन्त कायम रहे। विधानसभा अध्यक्ष ने छत्रपति सिंह के आवास जाकर उनसे सौजन्य भेट की। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने अधिवक्ता श्री राजभान सिंह पटेल के आवास पर जाकर सौजन्य भेट की।
पूर्व अधीक्षक ने स्मृति चिन्ह देकर विधानसभा अध्यक्ष का अभिनंदन किया
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम मंगलवार को एसजीएमएच के पूर्व अधीक्षक डॉ. सीबी शुक्ला के आवास पंहुचने पर भव्य स्वागत किया गया। पूर्व अधीक्षक ने शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर विधानसभा अध्यक्ष का अभिनंदन किया। विधानसभा अध्यक्ष ने पारिवारिक मित्र डॉ. शुक्ला से आत्मीय चर्चा की। सौजन्य भेट के क्रम में विधानसभा अध्यक्ष रिपुदमन सिंह के निवास पंहुचे जहां उनका आत्मीय स्वागत किया गया। विधानसभा अध्यक्ष माया सिंह के आवास पंहुचने पर स्वागत हुआ तथा उन्हें सुपाड़ी के गणेश देकर सम्मानित किया गया। इसके उपरांत श्री राजेन्द्र ताम्रकार, वीरेश पाण्डेय, राकेश सिंह एवं श्री वीरेन्द्र आर्या के निवास पंहुचकर सौजन्य भेट की। सभी जगहों पर उनका आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर विधायक मनगवां पंचूलाल प्रजापति, जिला अध्यक्ष भाजपा डॉ. अजय सिंहए डॉ. प्रभाकर चतुर्वेदी आदि रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो