scriptरेलवे ने पटना, रीवा और इन जगहों पर जाने वाले यात्रियों को दी खुशखबरी, चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें | Special train will run from Habibganj to Rewa, Agartala and Patna | Patrika News

रेलवे ने पटना, रीवा और इन जगहों पर जाने वाले यात्रियों को दी खुशखबरी, चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें

locationरीवाPublished: Oct 21, 2020 09:02:55 am

Submitted by:

Ashtha Awasthi

31 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक प्रत्येक शनिवार चलेगी ये ट्रेन….

रीवा/हबीबगंज/भोपाल। त्यौहारों पर यात्रियों की परेशानी को दूर करने के लिए रेलवे (indian railway) लगातार स्पेशल ट्रेनें (Special train) चला रहा है। वहीं अब हबीबगंज से रीवा, अगरतला और पटना के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान भी किया है। जानकारी के लिए बता दें कि हबीबगंज-अगरतला स्पेशल एक्सप्रेस 28 अक्टूबर 25 नवंबर से तक प्रत्येक बुधवार चलेगी। वही अगरतला-हबीबगंज स्पेशल एक्सप्रेस 31 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक प्रत्येक शनिवार चलेगी।

special train

हो चुकी है घोषणा

इन सभी ट्रेनों की चलाने की घोषणा सोमवार को की जा चुकी है। हबीबगंज-पटना स्पेशल एक्सप्रेस 11 से 23 नवंबर तक और पटना- हबीबगंज स्पेशल एक्सप्रेस 12 से 24 नवंबर तक चलेगी। अभी हबीबगंज से रीवा के बीच एक ट्रेन नियमित रूप से चल रही है। दूसरी ट्रेन दीपावली के दौरान चलेगी। वहीं दूसरी ओर इसी सप्ताह भोपाल से खजुराहो महामना एक्सप्रेस, पंजाबमेल और झेलम एक्सप्रेस चलेगी। इनके अलावा भी भोपाल, हबीबगंज, संत हिरदाराम नगर स्टेशन से होकर स्पेशल ट्रेनों को चलाने की तैयारी है। इन ट्रेनों की संख्या दीपावली के पूर्व बढ़ जाएंगी।

Railways will run special trains on big festivals
IMAGE CREDIT: patrika

पूजा स्पेशल ट्रेनें भी चला रहा है रेलवे

वहीं रेलवे कई पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। यात्रियों की संख्या को देखते हुए भोपाल मंडल से 16 गाड़ियां होकर जाएंगी। इसमें से 12 ट्रेन भोपाल स्टेशन, जबकि 4 गाड़ियां मंडल के इटारसी से होकर जाएंगी। इसमें छपरा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-छपरा, झांसी-पुणे-झांसी, गोरखपुर-पुणे-गोरखपुर, मैसूर-वाराणसी-मैसूर, वास्कोडिगामा-पटना-वास्कोडिगामा एवं हुबली-वाराणसी-हुबली, हबीबगंज-रीवा-हबीबगंज, के मध्य पूजा स्पेशल चलेंगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो