रीवा

सड़कों पर फर्राटा भरने वालों के लिए बुरी खबर, हादसों पर नियंत्रण को ट्रैफिक पुलिल लेगी तकनीक का सहारा

-पुलिस मुख्यालय से ऑनलाइन प्रशिक्षण शुरू
-तेज रफ्तार में वाहन चलाने के शौकीनों की खैर नहीं

रीवाJul 27, 2021 / 06:46 pm

Ajay Chaturvedi

speed radar gun

रीवा. अक्सर ये खबरें आती हैं कि तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से इतने लोगों की मौत हो गई या इतने लोग घायल हो गए। यानी एक तरह से देखा जाए तो ज्यादातर सड़क हादसे तेज रफ्तार वाहनों के चलते ही होते हैं। ऐसे में अब रीवा ट्रैफिक पुलिस ने तेज रफ्तार वाहनों चालकों पर नियंत्रण के लिए तकनीक का सहारा लेना शुरू कर दिया है। इस तकनीक से दूर से ही वाहन की रफ्तार का पता चल जाएगा। स्पीड का पता चलने के बाद ट्रैफिक पुलिस वाहन और वाहन चालक का चालान भी आसानी से कर सकेगी।
यह तकनीकी है स्पीड रडार गन। रीवा पुलिस को पुलिस मुख्यालय से ये स्पीड रडार गन मिल चुकी है। इसका इस्तेमाल कैसे करना है इसका प्रशिक्षण भी शुरू हो गया है। ऐसे में अब सड़कों पर फर्राटा भरने वाले वाहनों को सबूत के साथ पकड़ना आसान होगा। इसके लिए रीवा पुलिस को पुलिस मुख्यालय प्रशिक्षत कर रहा है। ये चार दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण सोमवार से शुरू हुआ। इसके तहत पहले दिन इन गन के
उपयोग की प्रारंभिक प्रक्रिया समझाई गई।
ट्रैफिक डीएसपी मनोज वर्मा, ट्रैफिक इंचार्ज अखिलेश सिंह कुशवाह और सूबेदार दिलीप तिवारी स्पीड रडार गन के उपयोग के प्रशिक्षण में शामिल हुए।

बताया जा रहा है कि कोरोना की दूसरी लहर की वजह से प्रशिक्षण में विलंब हुआ, अन्यथा स्पीड रडार गन का उपयोग काफी पहले शुरू हो गया होता। अह ट्रेनिंग पूरी होते ही इस गन की मदद से ट्रैफिक पुलिस सड़कों पर फर्राटा मारने वाले वाहनों गति को माप सकेगी और जो वाहन तेज गति से चलेगा, उसका मौके पर ही चालान काट सकेगी।

Home / Rewa / सड़कों पर फर्राटा भरने वालों के लिए बुरी खबर, हादसों पर नियंत्रण को ट्रैफिक पुलिल लेगी तकनीक का सहारा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.