scriptRewa ; अस्पताल को अपना संस्थान मान कर काम करेंगे तो मरीजों को मिलेगा बेहतर उपचार | ss medical college rewa, collector rewa | Patrika News

Rewa ; अस्पताल को अपना संस्थान मान कर काम करेंगे तो मरीजों को मिलेगा बेहतर उपचार

locationरीवाPublished: Apr 11, 2021 10:58:35 am

Submitted by:

Mrigendra Singh

मेडिकल कालेज की प्रबंधन समिति की बैठक

rewa

ss medical college rewa, collector



रीवा। मेडिकल कालेज सभागार में प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए रीवा संभाग के प्रभारी कमिश्नर डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा कि मेडिकल कालेज तथा संजय गांधी हास्पिटल की व्यवस्थायें बेहतर करने के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्य करें। मेडिकल कालेज के डीन संजय गांधी हास्पिटल में विभिन्न वार्डों का निरीक्षण करके उनमें आवश्यक निर्माण कार्यों का प्रस्ताव सात दिवस में प्रस्तुत करें।
पानी की आपूर्ति के लिए बनाये गए जल शोधन संयंत्रों के निर्माण तथा संचालन से संबंधित प्रशासकीय स्वीकृति डीन तत्काल जारी करें। प्रभारी कमिश्नर ने प्रशासकीय स्वीकृति जारी करने में देरी करने पर मेडिकल कालेज प्रबंधन को कड़ी फटकार लगाई। प्रभारी कमिश्नर ने कहा कि सभी डॉक्टर तथा अन्य अधिकारी मेडिकल कालेज, संजय गांधी हास्पिटल तथा
सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल को अपना संस्थान मानें। इनकी व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिये हर छोटी-बड़ी बात पर ध्यान दें, इससे हर समस्या का समाधान अपने आप हो जाएगा। प्रभारी कमिश्नर ने मेडिकल कालेज के डीन को पेयजल व्यवस्था से संबंधित लंबित बिलों का सात दिवस में भुगतान करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि एक वर्ष पूर्व की बैठक में सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल तथा संजय गांधी हास्पिटल में एलईडी लाइट लगाने का प्रस्ताव मंजूर किया जा चुका है। इसके लिये तत्काल कार्य आदेश जारी करें। दोनों अस्पतालों में लिफ्ट के संचालन तथा बिगड़ी लिफ्ट के सुधार का कार्य तत्काल करायें। बैठक में प्रभारी कमिश्नर ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण यंत्री तथा निर्माण कार्यों से जुड़े अन्य संभागीय अधिकारी मेडिकल कालेज एवं संजय गांधी हास्पिटल का नियमित रूप से निरीक्षण करें। यहां चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के संबंध में प्रतिवेदन दें। हर कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूरा करायें। उन्होंने मेडिकल कालेज के अतिथि भवन का निर्माण दिसम्बर 2021 तक पूरा कराने के निर्देश दिये। बैठक में आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा, डीन मेडिकल कालेज डॉ. मनोज इंदुलकर, अधीक्षक संजय गांधी हास्पिटल डॉ. एसपी गर्ग, डॉ. नरेश बजाज, अधीक्षण यंत्री पीडब्ल्यूडी, अधीक्षण यंत्री पीआईयू, उप संचालक कमिश्नर कार्यालय सतीश निगम तथा संबंधित अधिकारी एवं निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित
रहे।

– बैट्री चोरी होने पर एफआइआर कराएं
बैठक में सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल के बंद यूपीएस में सुधार कराने तथा यूपीएस की 9 बैटरियों की चोरी पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश
दिये गये। बैठक में संजय गांधी हास्पिटल के सात वार्डों में यूपीएस सिस्टम लगाने के निर्देश दिए। बैठक में संजय गांधी हास्पिटल की पेयजल पाइपलाइन में सुधार, ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिये उचित व्यवस्था, कोविड रोगियों के उपचार के लिये अतिरिक्त बिस्तरों की व्यवस्था, आईसीयू तथा अन्य वार्डों के टायलेट में सुधार कार्य एवं साफ-सफाई के संबंध में प्रस्ताव पारित किए गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो