script22 हजार बच्चों की रुचि एवं क्षमता का परीक्षण आज से, कंट्रोल रूम से निगरानी | Student's Career Counseling in Schools | Patrika News
रीवा

22 हजार बच्चों की रुचि एवं क्षमता का परीक्षण आज से, कंट्रोल रूम से निगरानी

छात्र – छात्राओं का अभिरुचि तथा अभिक्षमता परीक्षण

रीवाDec 10, 2018 / 03:40 pm

Vedmani Dwivedi

Principals of gov schools reduced the number of regular student

Principals of gov schools reduced the number of regular student

रीवा. इंट्रेस्ट एवं एप्टीट्यूट टेस्ट (छात्र – छात्राओं का अभिरुचि तथा अभिक्षमता परीक्षण) की निगरानी के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में इसके लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है।

डीइओ को एक पासवर्ड दिया गया है जिसके माध्यम से वे निगरानी रखेंगे कि जिले कि किस स्कूल में कितने मोबाइल पर ऐप चालू है और टेस्ट लिया जा रहा है। इस व्यवस्था के बाद अब प्राचार्यों को आवश्यक रूप से टेस्ट कराना होगा। यदि ऐसा नहीं करते तो उकनी लापरवाही सामने आ जाएगी।

10 दिसंबर से दसवीं कक्षा के छात्र – छात्राओं का इंट्रेस्ट एवं एप्टीट्यूट टेस्ट शुरू हो रहा है। यह 20 दिसंबर तक चलेगा। निर्देश के मुताबिक 10 बच्चों के बीच एक मोबाइल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।

शिक्षकों को अपने मोबाइल की मदद से टेस्ट करना है। साथ ही बच्चों को भी निर्देश दिया गया है कि वे अपने घर से मोबाइल लेकर स्कूल आएं। इस प्रकार करीब दो हजार मोबाइल की जरूरत होगी।

शिक्षा विभाग यह मान कर चल रहा है कि 10 बच्चों के बीच एक मोबाइल आसानी से मिल जाएगा। जो बच्चे मोबाइल लेकर नहीं आएंगे उनका अन्य की मोबाइल की मदद से टेस्ट हो जाएगा। मोबाइल एप को चालू एवं बंद शिक्षक ही करेंगे। बच्चों को पासवर्ड नहीं दिया जाएगा।

कक्षा 10 वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी आगे की पढ़ाई के लिए मार्गदर्शन की आवश्यकता महसूस करते हैं। विद्यार्थी कक्षा 11 में विषय चयन अपनी रुचि एवं क्षमता के अनुरूप कर सके इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए शासकीय शालाओं में कक्षा 10 में अध्ययनरत विद्यार्थियों का अभिरुचि तथा अभिक्षमता परीक्षण किया जा रहा है।

एमपी कॅरियर मित्र मोबाइल ऐप को डाउनलोड कर इंस्टाल करना होगा। उसी में विषय से संबंधित प्रश्न होंगे। अपनी रुचि के मुताबिक सही उत्त्तर का चयन करना होगा। भाषायी दक्षता, गणित की दक्षता, तार्किक दक्षता एवं स्थान विषयक दक्षता, परीक्षण प्रति विद्यार्थी 75 मिनट का होगा। भाषा के लिए 15 मिनट एवं शेष 3 विषयों के लिए 20 – 20 मिनट दिए जाएंगे।

मोबाइल ऐप को डाउनलोड करते वक्त तथा टेस्ट के पश्चात डेटा अपलोड करते वक्त ही इंटरनेट की आवश्यकता होगी। टेस्ट के दौरान इंटरनेट की आवश्यकता नहीं होगी।

 

Home / Rewa / 22 हजार बच्चों की रुचि एवं क्षमता का परीक्षण आज से, कंट्रोल रूम से निगरानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो