चोरहटा थाना अन्तर्ग रमकुंई गांव में महिला चिकित्सक व जूनियर डॉक्टर पर हमला कर उनसे बाइक व पांच हजार रुपए बदमाशों ने लूटे थे। इस घटना ने पुलिस की नींद उड़ा दी। पुलिस अधीक्षक आबिद खान के निर्देश पर सीएसपी शिवेन्द्र सिंह ने हाइवे पेट्रोलिंग शुरू कराई है। इसके लिए पुलिस लाइन से अतिरिक्त उपलब्ध कराया गया 1/6 का बल भ्रमण करेगा। शहर के सभी थानों को एक-एक दिन अपना स्टाफ गश्त के लिए देना होगा। चोरहटा से लेकर बाईपास, रतहरा, रिंग रोड व गोविन्दगढ़ मार्ग में यह वाहन पेट्रोलिंग करेगा।
रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रतिदिन पेट्रोलिंग होगी। लूट की घटनाओं को रोकने के लिए हाइवे में पेट्रोलिंग पूर्व में भी शुरू की गई थी लेकिन बाद में सबकुछ पुराने ढर्रे पर ही चलने लगा। अब यह कार्रवाई कितने चलेगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
हाइवे में लूट की घटनाओं को रोकने के लिए पेट्रोलिंग वाहन में सवार पुलिसकर्मी रात्रि घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों की धरपकड़ करेंगे। बाईपास, रिंग रोड में कार्रवाई की जायेगी। बदमाशों को पूछताछ के लिए थाने पहुंचाया जायेगा। प्रतिदिन की कार्रवाई की समीक्षा खुद सीएसपी करेंगे और उनके मार्गदर्शन में यह पेट्रोलिंग वाहन काम करेगा।
पुलिस विभाग में हाइवे के वाहन अनुपयोगी हो गए हंै और पुलिस लाइन में खड़े कंडम हो रहे है। हाइवे के लिए पुलिस विभाग को एम्बुलेंस और क्रेन प्रदान की गई थी। बाईपास व हाइवे का निर्माण होने के पूर्व तक इन वाहनों का उपयोग होता था लेकिन बाद में हाइवे में एम्बुलेंस, क्रेन की व्यवस्था टोल प्लाजा के द्वारा होने लगी जिससे उक्त वाहन अनुपयोगी साबित हो रहे है।
हाइवे में लूट की घटनाओं को देखते हुए रात्रि के समय पेट्रोलिंग शुरू कराई गई है। यह चोरहटा से बाईपास, रतहरा व रिंग रोड में पेट्रोलिंग करेगी। संदिग्ध अवस्था में घूमने वाले बदमाशों की धरपकड़ के साथ पूछताछ करेगी।
शिवेन्द्र सिंह, सीएसपी रीवा