सुचिता वर्तमान में यूपी पुलिस की प्रशिक्षु डिप्टी एसपी हैं. यूपी पुलिस प्रतापगढ़ की प्रशिक्षु डिप्टी एसपी सुचिता को उनके ओवरआल प्रदर्शन के लिए सर्वांग सर्वोत्तम चयनित किया गया है। यहां एक केंडिडेट को जहां आउटडोर टॉपर का खिताब दिया गया वहीं घुड़सवार दल के अन्य केंडिडेट को सर्वश्रेष्ठ कैडिट की ट्रॉफी के लिए चयनित किया गया है। घुड़सवार दल की सुचिता ने गजब का प्रदर्शन करते हुए सर्वांग सर्वोत्तम का खिताब हासिल किया।
सुचिता के परिजनों के मुताबिक पुलिस के लिए डा. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी में आयोजित पासिंग आउट परेड में 65 पुलिस उप अधीक्षक के साथ घुड़सवार पुलिस का दल शामिल किया गया है। दल में शामिल सुचिता ने इसके लिए लगातार छह माह तक कठोर प्रशिक्षण लिया है। ज्ञातव्य है कि पिछले वर्षों में घुड़सवार दल का प्रशिक्षण ही नहीं हो रहा था। इसे पिछले साल यानि 2021 में ही पुनः शुरू किया गया। सर्वांग सर्वोत्तम चयनित प्रशिक्षु डिप्टी एसपी सुचिता का पूरा परिवार वर्तमान में प्रदेश के रीवा जिले में रह रहा है. मनकरा तहसील में निवासरत सुचिता के पिता एसडीएम हैं। सुचिता अध्ययन में भी अव्वल थी. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कालेज से गोल्ड मेडल हासिल किया।