scriptबीमार बच्चों की अचानक बढ़ी संख्या, अस्पताल में कम पड़ रहे बेड | Sudden increase in number of sick children, beds falling in hospital | Patrika News

बीमार बच्चों की अचानक बढ़ी संख्या, अस्पताल में कम पड़ रहे बेड

locationरीवाPublished: Sep 10, 2019 11:35:57 pm

Submitted by:

Balmukund Dwivedi

एक बेड पर कइयों को लिटाया, कुछ मरीजों के परिजनों ने आपत्ति जताई तो चिकित्सकों ने फटकारा

Sudden increase in number of sick children, beds falling in hospital

Sudden increase in number of sick children, beds falling in hospital

रीवा. गांधी स्मारक अस्पताल में इनदिनों बीमार बच्चों की संख्या तेजी के साथ बढ़ रही है। दर्जनों की संख्या में हर दिन नए मरीज भर्ती किए जा रहे हैं। अस्पताल में बेड की संख्या घटने लगी है, जिससे एक ही बेडपर कईमरीजों को लिटाया जा रहा है। अस्पताल प्रबंधन की इस व्यवस्था को लेकर कई मरीजों के परिजनों ने आपत्ति दर्ज कराई है और कहा है कि इससे दूसरे बच्चों में इंफेक्शन फैलेगा। ड्यूटी पर तैनात जूनियर डाक्टरों के साथ मरीजों के परिजनों की कहासुनी हो गई। जूनियर डाक्टरों का अपना तर्क था कि बीमार बच्चों को इसी व्यवस्था में ही उपचार दिया जाना है। यदि इससे वह संतुष्ट नहीं हैं तो छुट्टी ले सकते हैं। सतना से आए अवधेश सिंह ने बताया कि व्यवस्था तो किसी तरह चल भी सकती हैलेकिन यहां चिकित्सकों का व्यवहार उचित नहीं होता। सीधी से आए बाबूलाल यादव ने कहा कि वह बच्चे को लेकर कईदिनों से भर्तीहै। दो दिन पहले एक मरीजों को जगह नहीं मिल पा रही थी तो हमारे बेड में ही कर दिया। उस पर हमें कोईआपत्ति नहीं थी लेकिन अब तीसरे मरीज को भी एक ही बेड में रखने की बात कही जा रही है। ऐसे में मुश्किल बढ़ेगी। अमरपाटन से आई मुन्नीदेवी और सियावती ने भी बताया कि एक से अधिक मरीज होने की वजह से उन्हें भी समस्या हो रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो