REWA; सुरताल महोत्सव के समापन पर कलाकारों ने बांधा समा, परफारमेंस देख हैरान रह गए दर्शक
रीवाPublished: Jul 25, 2023 01:45:23 am
सुरताल महोत्सव का समापन, कलाकारों का हुआ सम्मान


Surtal Festival, artists from many districts gave presentat
रीवा। शहर के कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में तीन दिवसीय सुरताल महोत्सव का समापन हो गया। अंतिम दिन कई कलाकारों की प्रस्तुतियां भी हुईं। समापन अवसर पर राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल, विधायक राजेंद्र शुक्ल, नगर निगम के अध्यक्ष वेंकटेश पांडेय, संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय के पूर्व संचालक डॉ.सीबी शुक्ल, समाजसेवी प्रहलाद सिंह, कमलेश सचदेवा, देवेंद्र दुबे, घनश्याम ताम्रकार, नरेंद्र गुप्ता, शिवम द्विवेदी सहित अन्य मौजूद रहे।