scriptचुनाव प्रक्रिया में गलती करने वाले सात पीठासीन अधिकारी सस्पेंड, इस मामले में फंसे कई प्राचार्य | Suspended seven election officials faulting election process | Patrika News

चुनाव प्रक्रिया में गलती करने वाले सात पीठासीन अधिकारी सस्पेंड, इस मामले में फंसे कई प्राचार्य

locationरीवाPublished: Mar 31, 2019 12:34:27 pm

Submitted by:

Rajesh Patel

विधानसभा चुनाव की में इवीएम की जांच में सामने आने लगी गलतियां, कोर्ट पहुंचा मामला तो शुरू हुई जांच

District Panchayat CEO responsible for 22 departments

District Panchayat CEO responsible for 22 departments

रीवा. लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। विधानसभा चुनाव की गड़बड़ी से जिला प्रशासन सबक ले रहा है। रीवा और देवतालाब विधानसभा चुनाव के दौरान हुई गड़बड़ी की कार्रवाई शुरू हो गई है। विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी करने वाले सात पीठासीन अधिकारियों को कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
मॉकपोल में रिजल्ट क्लियर नहीं किया
कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन में मतदान दिवस 28 नवम्बर को इवीएम माकपोल के क्लोज रिजल्ट क्लियर की कार्यवाही न करने पर सात पीठासीन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
विधानसभा और देवतालाब में गड़बड़ी ज्यादा
कलेक्टर ने बताया कि शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय फूल दो के प्रधानाध्यापक श्यामलाल साकेत को विधानसभा क्षेत्र-74 रीवा के मतदान केन्द्र क्रमांक 86 में पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया था। कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नईगढ़ी के प्रधानाध्यापक रंगलाल कोल को मतदान केन्द्र क्रमांक-63 में पीठासीन अधिकारी पूर्व माध्यमिक विद्यालय घूमा के प्रधानाध्यापक शिवनाथ प्रसाद पाण्डेय को मतदान केन्द्र क्रमांक-227 में पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया था।
इन केन्द्रों पर भी हुई थी गलती
इसी प्रकार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ी हर्दी के शिक्षक देवलाल कोल को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-69 सेमरिया के मतदान केन्द्र क्रमांक-35 में तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनिकवार के सहायक शिक्षक केशरी प्रताप सिंह को मतदान केन्द्र क्रमांक 75 में पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया था। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊगंज के सहायक शिक्षक राशिरमण मिश्रा को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 देवतालाब के मतदान केन्द्र क्रमांक 146 में तथा शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय जुड़मनिया के प्रधानाध्यापक रामविशाल वर्मा को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 70 त्योंथर के मतदान केन्द्र क्रमांक 24 में पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया था। इन पीठासीन अधिकारियों को मतदान दिनांक 28 नवम्बर 2018 को मतदान के पूर्व इवीएम के माकपोल के पश्चात क्लोज रिजल्ट क्लियर की कार्यवाही न करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में संबंधितों का मुख्यालय संबंधित तहसील कार्यालय नियत किया गया है।
रीवा और देवतालाब का मामला पहुंचा है कोर्ट
विधानसभा चुनाव के दौरान रीवा और देवतालाब विधानसभा चुनाव का ममला हाइकोर्ट में पहुंचा है। हाइकोर्ट ने मामले में जिला निर्वाचन कार्यालय से जानकारी तलब की है। उधर, जिला निर्वाचन अधिकारी ने शिकायतों के मामले में छानबीन शुरू कर दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो