रीवा

माफी मिली तो कैदियों की आंखों से छलक आए आंसू

हत्या के आरोप में काट रहे थे आजीवन कारावास की सजा

रीवाJan 27, 2020 / 12:35 pm

Mahesh Singh

Tears came out of the eyes of the prisoners when they were forgiven

रीवा. गणतंत्र दिवस के अवसर पर केंद्रीय जेल रीवा में बंद दो दर्जन बंदियों के लिए आजादी का पैगाम लेकर आया। जेल की चारदीवारी के बाहर निकाल कर बंदी अब खुली हवा में सांस लेंगे। उक्त कैदी हत्या की मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे।
हर साल शासन द्वारा गणतंत्र दिवस व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जेल में 14 वर्ष की सजा पूर्ण कर चुके बंदियों की रिहाई की जाती है। इस वर्ष भी शासन ने 23 बंदियों की सजा को माफ किया है। केंद्रीय जेल रीवा में गणतंत्र दिवस के अवसर पर इन बंदियों को रिहा किया गया। जेल अधीक्षक अनिल सिंह परिहार सहित तमाम पुलिसकर्मियों व कैदियों ने इनको नारियल, मिठाई व रिहाई का पत्र उन्हें दिया है। माफी पाने वाले कैदियों को माला पहना कर जेल से विदा किया।
रिहाई के दौरान बंदियों के परिजन भी जेल परिसर में आए हुए थे। जेल की चार दीवारी से बाहर निकलते ही बंदियों की आंखों से आंसू छलक आए। अपने जीवन के इतने वर्ष जेल में गुजारने के बाद अपनों से मिलते ही बंदियों की खुशी का ठिकाना न रहा। रिहा बंदियों का कहना था कि जेल से रिहा होने के बाद हम अपने परिवार के बीच रहेंगे। जेल में जो कुछ सीखने को मिला है वह हमारे जीवन को एक नई दिशा देगा। जेल अधीक्षक अनिल सिंह परिहार ने रिहा होने वाले सभी बंदियों को शुभकामनाएं दी और समाज में एक सभ्य नागरिक बनकर रहने के लिए प्रेरित किया।
हाथ जोड़कर जेल को किया प्रणाम
जेल से निकलने के बाद कैदी अपनी भावनाओं को नहीं रोक पाए। कुछ ने तो जाने से पहले जेल को हाथ जोड़कर प्रणाम किया और दुबारा न आने की शपथ ली। वही कुछ बंदी अपने परिजनों से लिपट गए जिनकी आंखों से छलकते आंसू उनकी खुशी को व्यक्त कर रहे थे। इतने साल बाद अपनों से मिलने की खुशी आंसू बनकर बाहर आ गई।
इन बंदियों की हुई रिहाई
केंद्रीय जिला रीवा में बंद 23 कैदियों की रिहाई हुई है। इनमें बबुआ केवट, कैलाश प्रजापति निवासी लोहसरा थाना बिजुरी जिला अनूपपुर, रामसेवक गौड़ निवासी जरवाही थाना बुढार जिला शहडोल, जोखन साकेत निवासी क्योंटली थाना गढ़वा जिला सिंगरौली, मोले अगरिया निवासी करकोड़ा थाना कोतमा जिला अनूपपुर, हरीश लाल निवासी गिजवार जिला सीधी, ललन सिंह, राम लल्लू पटेल, छविलाल लाल पटेल, गेंदालाल पटेल, भगवान पटेल, गिरजा शंकर पटेल, राम रसायन पटेल, लाल बहादुर पटेल, लाल गुलाल पटेल, सभी निवासी कोटरा खुर्द थाना सोहागी, लक्षनधारी सिंह, बाबूलाल सिंह, राजकुमार सिंह, बबलू सिंह गोड़ निवासी गेरुई थाना गढ़वा जिला शहडोल, रामनारायण गोड़ निवासी अंधियारखोह थाना जयसिंहनगर, सुंदर चौधरी निवासी बड़ेरी थाना अमरिया, लक्ष्मण सिंह यज्ञ प्रताप सिंह निवासी क्योंटी थाना गढ़वा, मोहम्मद फारुख निवासी घोघर थाना सिटी कोतवाली जिला रीवा शामिल है।

Home / Rewa / माफी मिली तो कैदियों की आंखों से छलक आए आंसू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.