scriptदिल्ली के जंतर-मंतर में भारतीय संविधान की प्रतियां जलाए जाने की आग पहुंची मध्य प्रदेश, जानिए, फिर क्या हुआ | The burning of copies of Indian Constitution in Jantar Mantar of Delhi | Patrika News

दिल्ली के जंतर-मंतर में भारतीय संविधान की प्रतियां जलाए जाने की आग पहुंची मध्य प्रदेश, जानिए, फिर क्या हुआ

locationरीवाPublished: Aug 14, 2018 12:51:40 pm

Submitted by:

Rajesh Patel

शहर में निकाला जुलूस, कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, कलेक्टर को राष्ट्रपति को संबोधित सौंपा ज्ञापन

The burning of copies of Indian Constitution in Jantar Mantar of Delhi

The burning of copies of Indian Constitution in Jantar Mantar of Delhi

रीवा. दिल्ली के जंतर-मंतर में भारतीय संविधान की प्रतियां जलाए जाने की आग रीवा पहुंची। मूलनिवासी संघ और बहुजन समाज सहित विभिन्न संगठनों के सैकड़ों पदाधिकारी राष्ट्रपति को संबोधित कलेक्ट्रेट में जिला प्रशासन को ज्ञापन देने पहुंचे। इस दौरान नाराज कार्यकर्ता संविधान जलाने और डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान करने वालों को फांसी देने के लिए नारे लगा रहे थे। ज्ञापन लेने पहुंचे नायब तहसीलदार से लेकर एसडीएम को वापस कर दिया। प्रदर्शनकारी कलेक्टर को ज्ञापन देने के लिए अड़े रहे।
दोपहर कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
मूलनिवासी संघ, बहुजन समाज के कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी जुलूस के साथ दोपहर १.४० बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। गेट पर गार्ड ने रोकने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारी भीतर प्रवेश कर गए। पुलिस ने बेरिकेटिंग लगाकर उन्हें पार्क के पास रोक दिया। नायब तहसीलदारों ज्ञापन देने से इंकार कर दिया। बाद में तहसीलदार जितेन्द्र त्रिपाठी पहुंचे। प्रदर्शनकारी कलेक्टर को ज्ञापन देने पर अड़े रहे। तहसीलदार ने कहा पूरी भीड़ से कलेक्टर मैडम नहीं मिलेंगी।
दो-चार लोग चलो मिलवा देंगे
दो-चार लोग प्रतिनिधि के रूप में चलिए मिलवा देंगे। बात नहीं बनी तो नाराज तहसीलदार ने कहा गेट के बाहर चलिए। तहसलदार ने सख्ती बरतने की कोशिश की तो युवकों ने संविधान विरोधी मुरदाबाद के नारे लगाने लगे। इस बीच तहसीलदार के बेतुके बोल पर युवक भडक़ गए, तहसीलदार और प्रदर्शनकारियों के बीच नोकझोक होने लगी। पुलिस मानमनौव्वल में जुट गई। युवकों का तेवर देख तहसीलदार शांत हो गए।
कलेक्टर ने लिया ज्ञापन
बाद में हुजूर एसडीएम बलवीर रमण ने कलेक्टर को मीटिंग में होने की बात कहकर समझाइस दी। करीब डेढ़ घंटे के बाद कलेक्टर प्रीति मैथिल ज्ञापन लेने पहुंचीं। इस दौरान अमित कर्नल, दिनेश ओबीसी सहित मूलनिवासी संघ के महासचिव पुष्पेंद्र पटेल, धिरेन्द्र विसर्जन, आस्तिक पटेल, वीपी सिंह, दिनेश डायमंड, दिनेश ओबीसी, शैलेन्द्र, रजनीश सहित सैकड़ों की संख्या में युवा मौजूद रहे।
संविधान जलानेे वालों पर दर्ज हो देशद्रोह का केस
मूलनिवासी संघ की ओर से राज्यपाल को संबोधित जिला प्राशासन को पांच सूत्रीय ज्ञापन दिया गया है। ज्ञापन में मूलनिवासी एवं बहुजन समाज के युवाओं ने कहा कि देश में संविधान के अनुरूप लोकतांत्रिका व्यवस्था की मांग उठाई। इसके अलावा गत ९ अगस्त को दिल्ली के जंतर-मंतर में संविधान की प्रतियां जलाने वालों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने डा.ॅ भीमराव अंबेडकर के अपमान पर एससी-एसटी एक्ट तहत प्रकरण दर्ज करने की मांग की।

कलेक्टर ने पुलिसकर्मियों को लगाई फटकार
कलेक्ट्रेट परिसर के मुख्य गेट में प्रदर्शनकारियों के प्रवेश करने पर कलेक्टर ने सिपाहियों को कड़ी फटकार लगाई और चेतावनी दी कि अगली बार ऐसी गलती न हो। कलेक्टर ने गार्डों को भी चेताया कि प्रदर्शनकारियों को गेट के बाहर रखा जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो