scriptशहर के पांच मंदिरों से निकलने वाले कचरे का प्रबंधन करेगा निगम, लगाया जाएगा प्लांट, जानिए क्या होगी कार्ययोजना | The corporation will manage waste from five temples in the city | Patrika News

शहर के पांच मंदिरों से निकलने वाले कचरे का प्रबंधन करेगा निगम, लगाया जाएगा प्लांट, जानिए क्या होगी कार्ययोजना

locationरीवाPublished: Sep 18, 2018 08:36:59 pm

Submitted by:

Balmukund Dwivedi

एमआइसी की बैठक में कई एजेंडों को दी गईस्वीकृति

MIC Meeting

MIC Meeting

रीवा. शहर के मंदिरों से फूल एवं अन्य पूजा सामग्री का निकलने वाला कचरा अब अलग स्थान पर निपटान किया जाएगा। इसके लिए नगर निगम एक प्लांट लगाएगा, जहां पर सभी मंदिरों एवं अन्य धार्मिक स्थलों से पूजा सामग्री का कचरा एकत्र कर लाया जाएगा। इसके साथ ही सब्जी मंडी, फूल मंडी आदि से भी कचरा संकलित किया जाएगा। यह कार्य अभी शहर के पांच मंदिरों को लेकर फोकस में रहेगा। जिसमें महामृत्युंजय मंदिर किला, रानीतालाब मंदिर, चिरहुला हनुमान मंदिर, कोठी शिवमंदिर एवं साईंमंदिर से निकलने वाला कचरा एकत्र किया जाएगा। इसके बाद शहर के अन्य मंदिरों से भी कचरा एकत्र करने की व्यवस्था नगर निगम बनाएगा। करीब २५ लाख रुपए की लागत से स्थापित होने जा रहे इस प्लांट के डीपीआर को स्वीकृति दी गईहै। महापौर ममता गुप्ता की अध्यक्षता में हुईबैठक में पारित किया गया यह प्रस्ताव स्वच्छता के क्षेत्र में बड़ा कदम माना जा रहा है। बैठक में आयुक्त आरपी सिंह, अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुक्ला, शिवदत्त पांडेय, सतीश सिंह, मनीष श्रीवास्तव, सूफिया बेगम, सुधा सिंह, ललिता वर्मा, एमआइसी सचिव एमएस सिद्दीकी, एपी शुक्ला सहित अन्य मौजूद रहे।
स्वीपिंग मशीन टेंडर को दी गईस्वीकृति
शहर में चार स्वीपिंग मशीन किराए पर लगाए जाने का टेंडर स्वीकृत किया गया है। इसके लिए दो टेंडर आए थे जिसमें इंटरनेशनल वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड चेन्नई एवं इको लाइफ फैसेलिटी एण्ड इंवायरमेंट प्राइवेट लिमिटेड इंदौर ने दावा पेश किया था। इंदौर की कंपनी तकनीकी कारणों से अलग कर दी गई, चेन्नई की कंपनी का टेंडर स्वीकृत किया गया है। नगर निगम द्वारा चार मशीनों के लिए टेंडर जारी किया गया था, जिसमें हर मशीन का किराया 11 लाख रुपए प्रति महीने की दर से स्वीकृत किया गया था। जिस कंपनी को ठेका दिया गया है, उसने 10.24 लाख रुपए हर महीने की दर से शहर में सफाईकरने का टेंडर भरा है।
इन एजेंडों को भी दी गईस्वीकृति
मेयर इन काउंसिल की बैठक में अन्य एजेंडों को भी स्वीकृति दी गईहै, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए निर्माणाधीन भवनों तथा दुकानों के लिए ऋण लिए जाने की स्वीकृति दी गई, प्रधानमंत्री आवास योजना के बीएलसी घटक के 1928 हितग्राहियों की सूची का अनुमोदन, रीवा शहर के मुख्य मार्गों में बीओटी योजना के अंतरगत निर्मित किए जाने वाले मार्ग संकेतक द्वार का स्थान परिवर्तन एवं गेन्ट्री गेट के डिजाइन बदलने की स्वीकृति सहित अन्य मुद्दों को भी स्वीकृत कर दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो