ट्रक के अंदर सो रहे थे चालक व खलासी, चोरों ने दिखा दिया ये कमाल
रीवाPublished: Jan 08, 2023 07:26:40 pm
हनुमना आरटीओ बैरियर के समीप हुई घटना, पीडि़त ने दर्ज कराई शिकायत


The driver and the helper were sleeping inside the truck, the thieves
रीवा। आरटीओ बैरियर के समीप सक्रिय चोरों के कदम रुकने का नाम नहीं ले रहे है। रात में खड़े ट्रक से शातिर चोरों ने गैंग ने डीजल व स्टेपनी सहित अन्य सामान पार कर दिया। पीडि़त ने शिकायत थाने में दर्ज कराई है लेकिन घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों का पता नहीं चल पाया है।