आरोपियों ने कई लोगों से रुपए लिये और उनको पांच साल बाद दुगने रुपए देने का वायदा किया था लेकिन बाद में आरोपियों ने रुपए नहीं लौटाए। पीड़ितों ने जब उनसे रुपए मांगे तो वे टालमटोल करते रहे। परेशान होकर पीड़िता रीता पटेल पति शिवप्रसाद पटेल निवासी रतहरा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी जिस पर नवम्बर 2021 में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था।
यह भी पढ़ेंः लगने वाला बिजली का जोर का झटका, टैरिफ बढ़ने की तैयारी में सरकार
इस मामले में फरार कंपनी के कर्मचारी उमेश कोल पिता सुखलाल कोल निवासी बड़ागांव थाना गुढ़ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपनी पत्नी के नाम पर ऐजेंसी ली थी और बाद में कंपनी में ही काम करने लगा था। वह लोगों से रुपए बसूल करने जाता था। पैसा लाकर वह कंपनी में एक व्यक्ति के पास जमा करता था। पीड़ितों को रुपए जमा करने की रसीद भी नहीं दी जाती थी।
इस कंपनी का मुख्य आरोपी संजय सिंह निवासी कमर्जी जिला सीधी को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है जो फिलहाल जेल में है। उक्त आरोपियों ने कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया था और जब उनसे अपने रुपए वापस पाने का इंतजार कर रहे है। थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपियों ने कई लोगों से ठगी की घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों से पूछताछ में जो तथ्य सामने आये है उस आधार पर आगे जांच की जा रही है।