1.80 लाख में हुआ था युवती का सौदा, पुलिस ने राजस्थान से कराया मुक्त
दो खरीददार गिरफ्तार, अपहरण करने वाला मुख्य आरोपी फरार
रीवा
Published: March 26, 2022 01:00:32 am
रीवा. जिले के हनुमना थाना क्षेत्र से तीन माह पूर्व अपहृत युवती को रीवा पुलिस ने राजस्थान से बरामद कर लिया है। युवती को खरीदकर जबरदस्ती शादी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पीडि़ता के साथ पकड़े गए आरोपियों को पुलिस रीवा लेकर आई। युवती का अपहरण करने वाला मुख्य आरोपी अभी फरार है।
हनुमना क्षेत्र से दिसम्बर में युवती का अपहरण रामबहोर विश्वकर्मा निवासी भुवरी हनुमना ने किया था। आरोपी ने युवती को राजस्थान के चुरू जिले के रतनगढ़ के लसाधर में रिछपाल सिंह (35) व उसके जीजा बजरंग सिंह निवासी खिरोड झुंझुनू को 1.80 लाख में बेच दिया था। आरोपी रिछपाल ने जीजा की मदद से युवती को खरीदा था और जबरदस्ती ब्याह कर लिया। वह युवती के साथ बलात्कार कर रहा था। अपहरण की जानकारी मिलने पर रीवा पुलिस ने चुरू जिले में दबिश दी और युवती को बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना का मुख्य आरोपी रामबहोर विश्वकर्मा फिलहाल की पुलिस तलाश कर रही है।
ऐसे हुआ था खुलासा
युवती के लापता होने पर पहले पुलिस ने गुमशुदगी कायम की थी। इसी बीच युवती ने राजस्थान से परिजनों को फोन कर आरोपी रामबहोर के द्वारा अपहरण करने और राजस्थान में लाकर बेचने की जानकारी दी थी, जिसके बाद पुलिस ने प्रकरण कायम कर लिया था।
शादी करवाने का झांसा देकर ले गया था आरोपी
पीडि़ता के मुताबिक आरोपी ने उसकी अच्छी जगह शादी करवाने का झांसा दिया था। वह उसे अपने साथ भोपाल ले गया था जहां अपनी बेटी के पास दस दिन तक रखे था। इसके बाद उसने राजस्थान के दोनों व्यक्तियों के हाथों से उसे बेचकर जबरदस्ती शादी करवा दी। आरोपी इससे पहले राजस्थान के सीकर जिले में मजदूरी करने गया था जहां उसकी व्यक्ति से मुलाकात हुई थी। उसकी मदद से उसने को बेच दिया था।
पीडि़ता की पहचान छिपाना तक पुलिस ने उचित नहीं समझा
मामले में कार्रवाई करने पुलिस की लापरवाही सामने आई है। दरिंदगी का शिकार हुई पीडि़ता को लेकर हनुमना पुलिस ने जो प्रेस नोट जारी किया उसमें युवती के पिता के नाम का खुलासा कर दिया। बताया जा रहा कि हनुमना थाना प्रभारी शैल यादव ने यह कारनामा कोई पहली बार नहीं किया बल्कि इससे पूर्व भी नाबालिग पीडि़ताओं व मामलों में नामजद किशोरों के नामों का खुलासा किया है। नाबालिग व महिला संबंधी अपराधों में पीडि़ता की पहचान छिपाने का सख्त आदेश है, लेकिन पुलिस की आए दिन लापरवाही सामने आती है
किशोरी का अपहरण कर आरोपी ने राजस्थान में बेचा था जिसके साथ आरोपी ने जबरदस्ती शादी की थी। पीडि़ता को राजस्थान से बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिनसे पूछताछ की जा रही है। अपहरण करने वाला आरोपी की तलाश की जा रही है।
नवनीत भसीन, एसपी रीवा

Singrauli police negligence case,Singrauli police negligence case,र में सुरक्षित नहीं महिलाएं, बढ़ा हिंसा का ग्राफ
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
