बाइक में घूमते है बदमाश, झपट्टा मारकर छीन लेते हैं मोबाइल
रीवाPublished: Dec 08, 2021 09:29:38 pm
समान थाने के इदिरा नगर में युवती से हुई लूट, आरोपी फरार


The miscreants roam in the bike, snatch the mobile in one fell swoop,The miscreants roam in the bike, snatch the mobile in one fell swoop,The miscreants roam in the bike, snatch the mobile in one fell swoop
रीवा। शहर के भीतर बाइक में तफरी करने वालों की गैँग आए दिन लोगों को निशाना बना रही है। बदमाशों की गैंग झपट्टा मारकर लोगों से मोबाइल छीन लेते है। बुधवार की सुबह उन्होंने टहलने जा रही युवती से मोबाइल छीन लिया और चंपत हो गए। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैे लेकिन आरोपियों का पता नहीं चल पाया है।