scriptयुवक शानसौकत पूरी करने और विवाद का बदला लेने किया था अपहरण | The young man was kidnapped to complete peace and avenge the dispute | Patrika News
रीवा

युवक शानसौकत पूरी करने और विवाद का बदला लेने किया था अपहरण

विवि पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से बरामद किए हथियार

रीवाOct 14, 2019 / 08:50 pm

Shivshankar pandey

patrika

The young man was kidnapped to complete peace and avenge the dispute,The young man was kidnapped to complete peace and avenge the dispute,The young man was kidnapped to complete peace and avenge the dispute

रीवा. दिनदहाड़े युवक का अपहरण का उससे फिरौती मांगने की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पकड़े गए चारों बदमाशों से पूछताछ में पूरी साजिश सामने आ गई। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त डंडे बरामद किए है।
बाईपास से हुआ था अपहरण
विवि थाना अन्तर्गत इटौरा बाईपास से संदीप सिंह निवासी लौआ थाना सगरा का बदमाशों ने उस समय अपहरण कर लिया था जब युवक अपने भतीजे के साथ बाइक में सवार होकर घर जा रहा था। भतीजे को बदमाशों ने पचास हजार रुपए की फिरौती पहुंचाने की धमकी दी थी। सूचना मिलते ही पुलिस बदमाशों की तलाश में लगातार दबिश दे रही थी। पुलिस ने मनकहरी गांव में घेराबंदी कर अपहृत युवक को घायल अवस्था में बरामद किया और चार आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया। पकड़े गए आरोपियों में विकास मिश्रा (२०)पुत्र अमरनाथ नवासी कैलाशपुरी, सौरभ पटेल (१९)पुत्र सिद्धमुनि निवासी बरौं थाना बैकुंठपुर, रोहित पटेल (१९) पुत्र रमाकांत निवासी कंदैला थाना बैकुंठपुर, छोटू (२१)सोनी पुत्र भैयालाल सोनी निवासी हनुमान मंदिर अनंतपुर शामिल है।
अधिक खर्चा करना युवक के लिए बना मुसीबत
दरअसल अपहृत युवक अक्सर छोटू सोनी की दुकान में आता था जहां वह अपनी गाड़ी में बहुत खर्चा करता था। बदमाशों को संदेह था उसके पास बहुत पैसा है। चार दिन पूर्व युवक का उनसे विवाद भी हो गया था। इसी बात को लेकर उन्होंने युवक का अपहरण कर लिया। इस अपहरणकांड का एक आरोपी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से डंडे, वारदात में प्रयुक्त एक बाइक बरामद हुई है। अपहृत युवक को बरामद कर बदमाशों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी अरविंद राठौर, एएसआई राजवृंद सिंह, प्रधान आरक्षक राजेश्वर पाण्डेय, आरक्षक वरुण मिश्रा, विष्णुदत्त पाण्डेय, राजेन्द्र पाण्डेय, कमलराज सिंह, धमेन्द्र विश्वकर्मा, अनुपम सिंह, अनूप त्रिपाठी, सुरेश रावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
आरोपियों से पूछताछ जारी
युवक के अपहरण में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। मामूली विवाद का बदला लेने और फिरौती मांगकर रुपए वसूलने की योजना आरोपियों की थी। उनका पुराना बैकग्राऊंड भी जुटाया जा रहा है।
शिवकुमार वर्मा, एएसपी रीवा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो