रीवा

महिला के क्षतविक्षत शव के समीप लेटा था युवक, मामला जानकर खड़े हो जायेंगे रोंगटे

सिविल लाइन पुलिस पहुंची, बलात्कार की आशंका पर चिकित्सकों की टीम से कराया पोस्टमार्टम

रीवाAug 04, 2019 / 08:42 pm

Shivshankar pandey

The young man was lying near the damaged corpse of the woman, will sta

रीवा। भीड़भाड़ वाले चौराहे में पड़े में महिला के क्षतविक्षत शव के पास विक्षिप्त लेटा हुआ था। शनिवार की रात घटना की जानकारी होने पर हडक़ंप मच गया। पुलिस उक्त विक्षिप्त से पूछताछ कर रही है। शव के साथ बलात्कार की आशंका पर पुलिस ने चिकित्सकों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया है। फिलहाल इस मामले को पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है।
सिरमौर चौराहे के गोलाम्बर में पड़ा था शव
शनिवार की रात सिरमौर चौराहा स्थित गोलाम्बर में लगभग नि:वस्त्र्र हालत में पड़ेे महिला के शव के पास एक विक्षिप्त लेटा हुआ था। रात करीब साढ़े नौ बजे कुछ स्थानीय लोगों ने जब यह दृश्य देखा तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। घटना से पूरे चौराहे में सनाका खिंच गया। उन्होंने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दे दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव के पास लेटा हुआ व्यक्ति खुद मानसिक रूप से विक्षिप्त था। पुलिस ने जब घटनास्थल का निरीक्षण किया तो महिला के शरीर में नाममात्र के कपड़े थे। लगभग नि:वस्त्र्र हालत में पड़े महिला के शव के साथ विक्षिप्त के द्वारा बलात्कार की आशंका जताई जा रही है। जिस पर पुलिस विक्षिप्त को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई थी।
डाक्टरों के पैनल ने किया पोस्टमार्टम
महिला को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया। शव के साथ बलात्कार की आश्ंाका पर पुलिस ने चिकित्सकों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया है। वहीं बलात्कार की जांच के लिए सीमन स्लाइट जब्त किये है जिसको परीक्षण हेतु भेजा जायेगा। पुलिस जांच के बाद पूरा मामला सामने आने की जानकारी दे रही है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर होगी कार्रवाई
सिरमौर चौराहा में महिला का क्षतविक्षत अवस्था में शव बरामद हुआ था। शव के समीप एक विक्षिप्त लेटा था। शव का चिकित्सकों के पैनल से पोस्टमार्टम करवाया गया है। उसके साथ बलात्कार की जांच के लिए सीमन स्लाइट जब्त कराया गया है। रिपोर्ट मिलने पर ही पूरा मामला सामने आएगा।
शशिकांत चौरसिया, थाना प्रभारी सिविल लाइन

Home / Rewa / महिला के क्षतविक्षत शव के समीप लेटा था युवक, मामला जानकर खड़े हो जायेंगे रोंगटे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.