रीवा

मोबाइल दुकान में चोरों का धावा, छत काटकर घुसे चोर

गढ़ थाने में दर्ज कराई गई घटना की शिकायत

रीवाNov 23, 2019 / 12:31 am

Balmukund Dwivedi

Theft

रीवा. मोबाइल दुकान में घुस कर बेखौफ चोर अंदर रखा सामान लेकर चंपत हो गए। थाने से महज सौ मीटर दूर इस वारदात को अंजाम देकर चोरों ने सनसनी फैला दी। दुकान में रखी नगदी सहित अन्य सामान चोरों के हांथ लगा है। गढ़ कस्बा में अमित मोबाइल सेंटर को गुरुवार की रात चोरों ने निशाना बनाया है। गढ़ थाना क्षेत्र के मढ़ा गांव निवासी अमित सिंह पिता शेष प्रताप सिंह नईगढ़ी मार्ग में मोबाइल की दुकान संचालित करता है। प्रतिदिन की तरह गुरुवार की शाम दुकान बंद कर गांव चला गया था। शातिर चोरों ने दुकान के पिछवाड़े हिस्से से टीन युक्त छत काटकर अंदर प्रवेश किया और काउंटर में रखे 10 हजार नकद उठा ले गए। शुक्रवार की सुबह दुकान खोलने पर को घटना की जानकारी हुई। दुकान का पूरा सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने व्यापारी के आवेदन पर मामला दर्ज कर घटना को जांच शुरू कर दी है।
सूने घर से चोरों ने जेवर सहित सामान ले गए चोर
वहीं एक अन्य हादसे में सूने घर को निशाना बनाकर बेखौफ चोरों ने जेवर सहित अन्य सामान पार कर सनसनी फैला दी। पीडि़त ने शिकायत थाने में दर्ज करवा दी है। पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है। शाहपुर थाना अन्र्तगत ग्राम तेन्दुआ पड़ान निबासी सुनैना पाण्डेय एवं ममता पाण्डेय के सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया है।पूरा परिवार बाहर गया था तभी रात में बेखौफ चोर ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए। बड़े आराम से घर में रखे सोने चादी के जेवर, बर्तन एवं अनाज लेकर चंपत हो गए। पड़ोसियों ने ताला टूटा देखकर पीडि़ता को सूचना दी। जब वे वापस लौटी तो सभी कमरों के ताले टूटे थे और सारा सामान गायब था। घटना की सूचना पीडित महिलाओं ने पुलिस को दी। हालांकि अभी पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण तक नहीं किया। पीडि़त परिवार का काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा है। उक्त महिलाएं अपने मायके चली गई थी तभी किसी ने घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों पर घटना को अंजाम देने का संदेह जताया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.