scriptThose who have come for tickets, go away - Govind Singh | जो टिकट के लिए आएं हैं अभी वक्त है दूसरे दलों में चले जाएं- नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह | Patrika News

जो टिकट के लिए आएं हैं अभी वक्त है दूसरे दलों में चले जाएं- नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह

locationरीवाPublished: Jan 08, 2023 12:29:22 pm

Submitted by:

Mahesh Singh

रीवा. विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने रीवा जिले के प्रवास के दौरान सेमरिया एवं सिरमौर में पहुंचकर कार्यकर्ताओं से संवाद किया। उन्होंने कांग्रेसियों को नसीहत देते हुए दो टूक शब्दों में कहा कि वे टिकट बांटने नहीं आए हैं, केवल कार्यकर्ताओं से मिलने आए हैं। यहां बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेस जनों को देखकर आश्चर्य हो रहा है कि इतनी बड़ी ताकत के बावजूद यहां कांग्रेस हार क्यों रही है। इतनी बड़ी संख्या में तो मेरे क्षेत्र में कांग्रेसी इकट्ठे नहीं होते फिर भी मैं चुनाव जीत जाता हूं।

patrika
Those who have come for tickets, go away - Govind Singh
नेता प्रतिपक्ष ने कार्यकर्ताओं से कहा कि टिकट देना मेरा काम नहीं है, टिकट तो कमलनाथ जी देंगे। किन्तु जनता की सिफारिश पर देंगे, इसके लिए वह सर्वे करा रहे हैं। जो सर्वे में सर्वाधिक अंक अर्जित करेगा उसी को टिकट मिलेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी मिलकर पार्टी के लिए काम करिए। जो केवल टिकट के लिए आए हैं, उनके लिए अभी भी वक्त है दूसरे दलों में चले जाएं। जो विश्वसनीय और पार्टी के लिए समर्पित नहीं है उनके लिए कांग्रेस में कोई जगह नहीं है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.