scriptकालेज से लौट रही तीन छात्राओं के साथ बस में छेडख़ानी, विरोध करने पर पीटा | Three girls returning from the college, in a bus with a raid, beaten u | Patrika News

कालेज से लौट रही तीन छात्राओं के साथ बस में छेडख़ानी, विरोध करने पर पीटा

locationरीवाPublished: Dec 02, 2019 08:53:23 pm

Submitted by:

Shivshankar pandey

मऊगंज कस्बे में घटना से मचा हड़कंप, पुलिस ने दर्ज किया मामला

patrika

Three girls returning from the college, in a bus with a raid, beaten u,Three girls returning from the college, in a bus with a raid, beaten u,Three girls returning from the college, in a bus with a raid, beaten u,Three girls returning from the college, in a bus with a raid, beaten u,Three girls returning from the college, in a bus with a raid, beaten u,Three girls returning from the college, in a bus with a raid, beaten u,Three girls returning from the college, in a bus with a raid, beaten u,Three girls returning from the college, in a bus with a raid, beaten u,Three girls returning from the college, in a bus with a raid, beaten u

रीवा। बस में सवार तीन छात्राओं के साथ युवकों ने छेडख़ानी कर मोबाइल नम्बर मांगा। उनके द्वारा विरोध करने पर युवकों ने मारपीट की। बीचबचाव करने पर एक युवक को भी पीटा और मौके से फरार हो गए। घटना से हड़कंप मचा हुआ था। छात्राओं की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कालेज पढऩे आई थी छात्राएं
घटना मऊगंज कस्बे की बताई जा रही है। मऊगंज महाविद्यालय में पढऩे आई एक परिवार की तीन छात्राएं सोमवार की सांयकाल बस में सवार होकर वापस घर जा रही थी। बस में ही तीन युवक सवार हो गए जो छात्राओं के साथ चलती बस में छेडख़ानी करने लगे। उन्होंने छात्राओं से मोबाइल नम्बर मांगा जिसे देने से उन्होंने इंकार कर दिया। इस बात से नाराज युवकों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। बस में सवार उनके परिवार के एक युवक ने बीचबचाव का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की और मौके से फरार हो गए।
बस को पुन: रोककर भाई से की मारपीट
बस जब दुबगवां पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो उक्त युवकों ने पुन: गाड़ी रुकवाई और बस में सवार उनके परिवार के युवक के साथ पुन: मारपीट की। घटना से हड़कंप मच गया। घर पहुंचकर छात्राओं ने परिजनों को घटना की जानकारी दी जिन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की पहचान अशोक सोनी निवासी मऊगंज, प्रिंस सिंह निवासी डगडौआ सहित अन्य के रूप में हुई है। पीडि़त छात्राओं को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल लाया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो