scriptलाक डाउन के बीच ट्रकों में सवार होकर पहुंचे तीन सैकड़ा मजदूर | Three hundred laborers arrived in the train between lock down | Patrika News

लाक डाउन के बीच ट्रकों में सवार होकर पहुंचे तीन सैकड़ा मजदूर

locationरीवाPublished: Apr 02, 2020 05:04:51 pm

Submitted by:

Balmukund Dwivedi

मनगवां में अधिकारियों ने रोका, मेडिकल परीक्षण के बाद बसों से किया रवाना

Three hundred laborers arrived in the train between lock down

Three hundred laborers arrived in the train between lock down

रीवा. लाक डाऊन के बीच दूसरे प्रदेशों से मजदूरों के आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। तमाम सख्ती के बाद भी बुधवार को करीब तीन सैकड़ा श्रमिक रीवा पहुंच गए जो ट्रकों में सवार थे। सभी मजदूरों को रोककर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका मेडिकल परीक्षण कराया है।उसके बाद बसों की व्यवस्था कर सभी को रवाना किया गया है। मनगवां में बुधवार को अलग-अलग ट्रकों में सवार करीब तीन सैकड़ा श्रमिक पहुंचे थे। ये गुजरात व महराष्ट्र सहित अलग-अलग स्थानों में मजदूरी करते थे। सभी श्रमिक ट्रकों में सवार थे और दोपहर मनगवां पहुंच गए। इसकी जानकारी जैसे ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को लगी तो हड़कंप मच गया। उन्होंने तत्काल सभी लोगों को रोक लिया। सभी श्रमिकों को पहले सेनेटाइज किया गया। मेडिकल टीम को बुलाया गया जिन्होंने श्रमिकों का परीक्षण किया है। इस दौरान आरटीओ विभाग की मदद से बसों की व्यवस्था की गई जिससे सभी श्रमिकों को छत्तीसगढ़, बिलासपुर सहित अन्य स्थानों के लिए रवाना किया गया है। इनमें से किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं मिले है जिसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली। थाना प्रभारी मृगेन्द्र सिंह ने बताया कि इन मजदूरों को सुरक्षित ढंग से घरों के लिए रवाना किया गया है। लाक डाऊन के कारण वे फंसे हुए थे और ट्रक में सवार होकर रीवा आए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो