scriptपुलिस कस्टडी से हथकड़ी सहित आरोपी के भागने के मामले में तीन पुलिस कर्मी निलंबित | Three policemen suspended for escaping accused with handcuffs from police custody | Patrika News

पुलिस कस्टडी से हथकड़ी सहित आरोपी के भागने के मामले में तीन पुलिस कर्मी निलंबित

locationरीवाPublished: Oct 18, 2021 03:21:30 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

-डीएसपी मुख्यालय की जांच रिपोर्ट पर एसपी रीवा ने की कार्रवाई-रायपुर कर्चुलियान थाने के तीन पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

Raipur Karchulian police station

Raipur Karchulian police station

रीवा. जिले के रायपुर कर्चुलियान थाने से नशे के सौदागर के हथकड़ी समेत भागने के मामले में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। ये कार्रवाई डीएसपी मुख्यालय की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने की है। तीनों ने निलंबित पुलिस वालों को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है।
बता दें कि तीन दिन पूर्व एसपी के निर्देश पर नशे के सौदगारों की धरपकड़ को चलाए गए अभियान के तहत एक व्यक्ति को नशीली कफ सिरप व नशीली दवाओं के साथ रायपुर कर्चुलियान थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने लाई थी। उसे हथकड़ी लगाई गई थी। फिर भी आरोपी मौका ताड़ कर थाने से हथकड़ी समेत भाग निकला। इसे लेकर पुलिस की काफी किरकिरी हुई। इसी दौरान घटना को गंभीरता से लेते हुए डीएसपी मुख्यालय से मामले की जांच शुरू की गई। जांच में थाने के तीन पुलिसकर्मी प्रधान आरक्षक राजेंद्र दुबे, सरोवर हालदार व राजनी वर्मा को जिम्मेदार ठहराया गया। इस रिपोर्ट के मिलने के बाद एसपी ने तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया।
ये भी पढें- नशे का धंधा करने वाला पुलिस कस्टडी से हथकड़ी समेत भाग निकला

“आरोपी के हथकड़ी सहित थाने से भागने की घटना की जांच कराई गई थी जिसमें तीन पुलिसकर्मी दोषी पाए गए, जिन्हें निलंबित कर लाइन हाजिर किया गया है।”-नवनीत भसीन, एसपी रीवा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो