टीएचसी की दो इकाइयों में उत्पादन ठप, तीसरी में भी तकनीकी खराबी
रीवाPublished: Oct 12, 2022 04:13:58 pm
प्रबंधन की लापरवाही के चलते करोड़ों रुपए का हुआ नुकसान


Tons Hydel corporation Sirmaur rewa Mp
रीवा। टोंस हाइडल कार्पोरेशन सिरमौर की विद्युत उत्पादन इकाइयों की स्थिति ठीक नहीं है। इनदिनों दो इकाइयां पूरी तरह से ठप हैं और उनमें मेंटेनेंस का कार्य चल रहा है। वहीं एक यूनिट में उत्पादन हो रहा है लेकिन अब उसमें भी तकनीकी खामियां सामने आई हंै। प्रबंधन तकनीकी खामियों के मेंटेनेंस की तैयारियां कर रहा है। साथ ही इस इकाई को बंद नहीं करना चाह रहा है।