script

इन बस चालकों की मनमानी से ट्रैफिक सिस्टम फेल

locationरीवाPublished: Dec 01, 2020 04:01:58 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

-बीच सड़क बस रोक कर बिठा रहे सवारी

सड़क बने बस स्टैंड (प्रतीकात्मक फोटो)

सड़क बने बस स्टैंड (प्रतीकात्मक फोटो)

रीवा. बस चालकों की मनमानी से ट्रैफिक सिस्टम फेल होता नजर आ रहा है। बस चालक जहां मन आ रहा है वहीं बसों को खड़ा कर सवारी बिठा रहे हैं। लगेज की लोडिंग-अप लोडिंग की जा रही है। ऐसे में मुख्य मार्ग जहां ट्रैफिक का दबाव ज्यादा है वहां जाम की समस्या पैदा हो रही है। यह सब देखते-सुनते भी अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं जिससे आम लोगों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है।
आलम यह है कि शहर की सड़कों पर इन दिनों बसों की पार्किंग आम हो गई है। बस चालक व कंडक्टर सड़क पर बसें खड़ी कर खुद नास्ता-पानी करने चले जाते हैं। बीच सड़क पर ही सामान भरने के साथ ही यात्री बैठाने का काम भी चल रहा है। इसके चलते आवागमन प्रभावित हो रहा है।
नियमानुसार बसों को स्टैंड में खड़ा करना चाहिए। लेकिन बस चालक जहां मन आता है बीच बाजार बसें खड़ी कर दे रहे है। इस पर आरटीओ, पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की चुप्पी सालने वाली हो रही है। लोगों का कहना है कि प्रशासनिक लापरवाही के चलते बस चालकों का मन बढ़ गया है और वो मनमानी पर उतारू हो गए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो