scriptपिकअप ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, दो की मौत, एक गंभीर | Two people die in road accident | Patrika News

पिकअप ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, दो की मौत, एक गंभीर

locationरीवाPublished: Nov 12, 2019 01:06:00 am

Submitted by:

Balmukund Dwivedi

गढ़ कस्बे में हुआ हादसा, एक युवक की हालत गंभीर, संजय गांधी अस्पताल में भर्ती

Death Body

Death Body

रीवा. सोमवार की रात तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से आ रहे बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना से पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है। हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। रोंगटे खड़े कर देने वाला यह हादसा गढ़ कस्बे का बताया जा रहा है। तीन लोग बाइक में सवार होकर गंभीरपुर गांव जा रहे थे। रात करीब 8 बजे जैसे ही वे गढ़ कस्बे में स्थित ढाबे के पास पहुंचे तभी प्रयागराज उत्तर प्रदेश तरफ से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों लोग उछलकर दूर जा गिरे। इस दौरान उसमें सवार पुष्पेंद्र भुजवा (35) पिता हीरालाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उसका भतीजा आशीष भुजवा (22) व प्रहलाद अवधिया (25) निवासी गढ़ गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया जिसका फायदा उठाकर आरोपी चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। बुरी तरह घायल हुए दोनों युवकों को तत्काल एंबुलेंस से उपचार के लिए गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया जहां आशीष भुजवा को भी चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बुरी तरह घायल युवक को संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना से पूरे कस्बे में सनाका खिंचा हुआ है। दोनों मृतक एक ही परिवार के थे। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखवा दिया है। चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस घटना की जांच में जुटी है। थाना प्रभारी विनोद सिंह ने बताया कि वाहन चालक को पकडऩे के लिए सभी थानों को सूचना भेजी गई है। जांच के बाद ही घटना के वास्तविक कारण सामने आएंगे।
रामलीला देखने जा रहे थे बाइक सवार
गढ़ थाना के गंभीरपुर गांव में रामलीला चल रही थी जिसे देखने के लिए तीनों लोग बाइक में सवार होकर जा रहे थे। वे घर से थोड़ा आगे ही पहुंचे थे तभी वे सड़क हादसे का शिकार होकर काल के गाल में समा गए।

ट्रेंडिंग वीडियो