कार में लोड करके गांजा की डिलेवरी देने आए दो तस्कर गिरफ्तार, 40 किलो बरामद
रीवाPublished: Jan 31, 2023 08:52:24 pm
लौर पुलिस ने की कार्रवाई, खरीददार की चल रही तलाश


Two smugglers who came to deliver marijuana after loading it in a car
रीवा। लग्जरी कार में गांजा की डिलेवरी देने आए दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। वे डिलेवरी किसको देने वाले थे इस बात का पुलिस पता लगा रही है। अनूपपुर जिले से कार में लोड करके गांजा की खेप रीवा लाने की सूचना पुलिस को मिली थी।