script

अल्ट्रा मेगा सोलर पॉवर प्लांट में बिजली उत्पादन की शुरुआत

locationरीवाPublished: Jun 22, 2018 05:06:44 pm

Submitted by:

Balmukund Dwivedi

पांच मेगावॉट क्षमता की बिजली बनाने का शुभारंभ उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने किया

Ultra Mega Solar Power Plant Launches Electricity Generation

Ultra Mega Solar Power Plant Launches Electricity Generation

रीवा. दुनिया के बड़े सोलर पॉवर प्रोजेक्टमें शामिल रीवा के अल्ट्रा मेगा सोलर पॉवर प्लांट में बिजली उत्पादन की शुरुआत हो गई है। उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने यूनिट क्रमांक एक में 5 मेगावाट का विद्युत उत्पादन करने का शुभारंभ किया। इस दौरान सांसद जनार्दन मिश्र, प्रमुख सचिव नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मनु श्रीवास्तव सहित अन्य कईअधिकारी मौजूद रहे।
शीघ्र की शुरू होंगी दूसरी इकाइयां
मंत्री ने कहा कि यह दिन अविस्मरणीय है, दुनिया के सबसे बड़े प्रोजेक्ट में शामिल रीवा से भी बिजली उत्पादन शुरू हो गया है। इससे बनने वाली 5 मेगावाट बिजली मप्र पावर मैनेजमेंट कंपनी को जा रही है। आने वाले समय में शीघ्र ही दूसरी इकाइयों से भी विद्युत का उत्पादन प्रारंभ हो जाएगा और यह प्रयास होगा कि 15 सितंबर तक 500 मेगावाट बिजली बनने लगेगी तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों से इसका लोकार्पण कराया जाएगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों व इकाई क्रमांक एक महिन्द्रा रिन्यूवल प्रायवेट लिमिटेड के साथ ही यूनिट 2 जयपुर सोलर पावर तथा यूनिट 3 एरिसन क्लीन एनर्जी के अधिकारियों से कहा हैकि बेहतर काम वह कर रहे हैं, प्रयास करें कि जल्द ही उत्पादन क्षमता बढ़ाई जाए। इस अवसर पर सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि रीवा अल्ट्रा मेगा सौर परियोजना से सबसे कम दर पर विद्युत प्राप्त होगी जिससे गरीबों को सीधा फायदा होगा।
रेलवे लाइन के आरओबी निर्माण का शिलान्यास
रेलवे लाइन के ओवरब्रीज का भूमिपूजन एवं शिलान्यास गोड़हर मोड़ रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार को मुख्य अतिथि उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने विधिवत पूजन कर किया। मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि रीवा तेजी से विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। यह ओवरब्रीज उसी की कड़ी है। वहीं ठेकेदार विजय मिश्रा ने बताया कि निर्धारित समय सीमा में ओवरब्रीज का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। इस अवसर पर सांसद जर्नादन मिश्रा, महापौर ममता गुप्ता, ननि अध्यक्ष सतीश सोनी, पार्षद संजू कोल सहित अन्य मौजूद रहे। एवं ठेकेदार विजय कुमार मिश्रा मौजूद रहेंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो