scriptयोग दिवस पर टीकाकरण का मेगा शो, शहर में 45 केन्द्र बनाए गए | vaccination 21 june rewa madhya pradesh | Patrika News

योग दिवस पर टीकाकरण का मेगा शो, शहर में 45 केन्द्र बनाए गए

locationरीवाPublished: Jun 20, 2021 09:53:15 pm

Submitted by:

Mrigendra Singh

– कलेक्टर ने तैयारियों को लेकर अधिकारियों से साथ की चर्चा

rewa

vaccination 21 june rewa madhya pradesh


रीवा। कोरोना संकट मिटाने के लिए 21 जून को शहर के साथ ही पूरे जिले में टीकाकरण को मेगा शो आयोजित किया जाएगा। इसकी तैयारियां भी व्यापक पैमाने पर की गई हैं। इसके लिए शहर में 45 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं। इस संबंध में कलेक्टर तथा नगर निगम प्रशासक डॉ. इलैयाराजा टी ने बताया है कि टीकाकरण के लिये सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित की गई हैं। सामाजिक संगठन, धार्मिक संगठन, गणमान्य नागरिक तथा प्रत्येक जागरूक व्यक्ति लोगों को टीकाकरण के लिये प्रेरित करे। कोरोना से बचाव का सबसे बड़ा हथियार टीकाकरण ही है। शासन द्वारा नि:शुल्क टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। शहर का प्रत्येक नागरिक टीकाकरण अभियान में किसी न किसी रूप में सहयोग प्रदान करे। हर व्यक्ति स्वयं परिवार के सदस्यों तथा आसपड़ोस के लोगों का 21 जून को टीकाकरण कराये। वैक्सीन की पर्याप्त मात्रा सभी केन्द्रों में उपलब्ध रहेगी। टीकाकरण केन्द पहुंचने वाले को मौके पर ही पंजीयन तथा टीकाकरण की सुविधा दी जा रही है। प्रत्येक टीकाकरण केन्द्र के लिये नोडल अधिकारी भी तैनात किये गये हैं।

इन स्थानों पर बनाए गए टीकाकरण केन्द्र
कलेक्टर ने बताया कि टीकाकरण के लिये वार्ड क्र. एक में हायर सेकण्डरी स्कूल निपनिया, वार्ड क्र. 2 आयुर्वेदिक हास्पिटल निपनिया, वार्ड क्र. 3 सरस्वती स्कूल दीनदयाल पडऱा, वार्ड क्र. 4 शहरी प्राथमिक केन्द्र खैरी, वार्ड क्र. 5 संजीवनी स्वास्थ्य केन्द्र ढेकहा, वार्ड क्र. 6 विन्ध्या अस्पताल रीवा, वार्ड क्र. 7 माडल हायर सेकण्डरी स्कूल विश्वविद्यालय रोड रीवा, वार्ड क्र. 8 पीएचसी बोदावाग, वार्ड क्र. 9 पीएचएससी बोदाबाग विश्वविद्यालय रीवा,
वार्ड क्र. 10 जनता कालेज अनंतपुर रीवा, वार्ड क्र. 11 सरस्वती स्कूल इंदिरानगर रीवा, वार्ड क्र. 12 बालविकास हायर सेकण्डरी स्कूल स्नेह पेट्रोल पम्प के पास, वार्ड क्र. 13 सामुदायिक भवन नेहरू नगर, वार्ड क्र. 14 गायत्री स्कूल अरूण नगर, वार्ड क्र. 15 पीएचसी रतहरा रीवा, वार्ड क्र. 16 पीके स्कूल सिरमौर चैराहा, वार्ड क्र. 17 एवं वार्ड क्र. 18 मानस भवन, वार्ड क्र. 19 आर्य समाज विद्यालय घोघर रीवा, वार्ड क्र. 20 गोरहा गुरूद्वारा सब्जी मंडी रीवा, वार्ड क्र. 21 सामुदायिक भवन रीवा, वार्ड क्र. 22 संजय गांधी अस्पताल मनोरोग विभाग, वार्ड क्र. 23 महाराजा पब्लिक स्कूल
अमहिया रीवा, वार्ड क्र. 24 टेरेशा कान्वेंट स्कूल अर्जुन नगर, वार्ड क्र. 25 कमला नेहरू स्कूल बाणसागर कालोनी, वार्ड क्र. 26 वेदान्ता स्कूल छत्रपति नगर, वार्ड क्र. 27 सिन्धु भवन, वार्ड क्र. 28 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र. एक गुढ़ चौराहा, वार्ड क्र. 29 एवं वार्ड क्र. 30 कन्या स्कूल पाण्डेन टोला, वार्ड क्र. 31 प्राथमिक पाठशाला नगरिया रीवा, वार्ड क्र. 32 अग्रवाल धर्मशाला फोर्ट रोड़, वार्ड क्र. 33 कन्या स्कूल घोघर, वार्ड क्र. 34 शासकीय एसके स्कूल, वार्ड क्र. 35 शासकीय एसके स्कूल, वार्ड क्र. 36 सरस्वती स्कूल उपरहटी, वार्ड क्र. 37 बांधव पब्लिक स्कूल, वार्ड क्र. 38 फिल्टर प्लांट, वार्ड क्र. 39 ऑगनबाड़ी केन्द्र चौपड़ा के पास, वार्ड क्र. 40 शासकीय उच्चतर माध्यमिक क्र. दो गुढ़
चैराहा, वार्ड क्र. 41 मॉडल स्कूल बिछिया, वार्ड क्र. 42 संस्कृत कालेज बिछिया, वार्ड क्र. 43 खुशी मैरिज गार्डेन चिरहुला के आगे, वार्ड क्र. 44 स्वामी विवेकानंद स्कूल चिरहुला कालोनी, वार्ड क्र. 45 राशन की दुकान के पास रीवा में टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं।
————————–
सीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में दिए निर्देश
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टीकाकरण की तैयारियों को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि टीकाकरण केन्द्र को आकर्षक बनायें। दिव्यांगों तथा बुजुर्गों को टीकाकरण केन्द्र लेकर आने के लिये नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायतों के सहयोग से वाहन की व्यवस्था करायें। सामाजिक संगठन भी इसमें सहयोग करें। कोरोना वैक्सीन की एक भी डोज बर्बाद न होने दें। यह जीवन बचाने वाली वैक्सीन है। धर्मगुरू, गणमान्य नागरिक तथा प्रबुद्धजन सोशल मीडिया के माध्यम से भी आमजनता से टीकाकरण की अपील करें। कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र से रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, अपर कलेक्टर इला तिवारी, प्रदेश महामंत्री राजेश पाण्डेय, पूर्व महापौर ममता गुप्ता, डॉ. ज्योति सिंह, चिन्मय मिशन के स्वामी केशवानंद, प्रजापिता ब्राम्हकुमारी के बीके प्रकाश, पूर्व शासकीय अधिवक्ता संतोष अवधिया, एजीपी डीएन मिश्रा, समाजसेवी परमजीत सिंह डंग तथा सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो