scriptVillagers want to change name them Bhusdi village of Gudh tehsil from rewa district people feel ashamed to tell they have been demanding name change for 14 years | गाली जैसा है गांव का नाम, बताने में आती हैं लोगों को शर्म, 14 साल से कर रहे नाम बदलने की मांग | Patrika News

गाली जैसा है गांव का नाम, बताने में आती हैं लोगों को शर्म, 14 साल से कर रहे नाम बदलने की मांग

locationरीवाPublished: Sep 13, 2023 04:28:09 pm

Submitted by:

Faiz Mubarak

गांव का नाम बदलकर दुर्गानगर करवाना चाहते हैं यहां के लोग, ग्रामीणों का कहना है कि, मंत्रालय में धूल खा रही है इसके आवेदन की फाइल।

rewa district village name
गाली जैसा है गांव का नाम, बताने में आती हैं लोगों को शर्म, 14 साल से कर रहे नाम बदलने की मांग

अंग्रेजी भाषा के अद्वितीय नाटककार विलियम शेक्सपीयर ने कहा था, नाम में क्या रखा है। अब नाम में क्या रखा है, ये बात रीवा जिले के एक गांव के लोगों से पूछिए, जो अपने गांव के नाम को लेकर ही काफी परेशान हैं। दरअसल, इस गांव का नाम वही है, जो आम बोलचाल में एक गाली के तौर पर प्रयोग की जाती है। ऐसे नाम की वजह से गांव के लोगों को हमेशा शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.