रीवाPublished: Sep 13, 2023 04:28:09 pm
Faiz Mubarak
गांव का नाम बदलकर दुर्गानगर करवाना चाहते हैं यहां के लोग, ग्रामीणों का कहना है कि, मंत्रालय में धूल खा रही है इसके आवेदन की फाइल।
अंग्रेजी भाषा के अद्वितीय नाटककार विलियम शेक्सपीयर ने कहा था, नाम में क्या रखा है। अब नाम में क्या रखा है, ये बात रीवा जिले के एक गांव के लोगों से पूछिए, जो अपने गांव के नाम को लेकर ही काफी परेशान हैं। दरअसल, इस गांव का नाम वही है, जो आम बोलचाल में एक गाली के तौर पर प्रयोग की जाती है। ऐसे नाम की वजह से गांव के लोगों को हमेशा शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है।