scriptशराब व ज्वलनशील पदार्थ बेच रहे थे, ऐसे आए गिरफ्त में | Was selling liquor and flammable substances, got caught | Patrika News

शराब व ज्वलनशील पदार्थ बेच रहे थे, ऐसे आए गिरफ्त में

locationरीवाPublished: Nov 11, 2019 10:40:11 pm

Submitted by:

Bajrangi rathore

शराब व ज्वलनशील पदार्थ बेच रहे थे, ऐसे आए गिरफ्त में

sharab.jpg

30 cases of illegal liquor seized loaded in two cars, stir among businessmen

रीवा। मप्र के रीवा जिले में अयोध्या फैसले के मद्देनजर संदिग्धों पर नजर रख रही पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अतरैला थाने के पटेहरा में प्लास्टिक की दुकान में एक व्यक्ति पेट्रोल बेच रहा था। पुलिस ने दबिश दी तो दुकान से 10 लीटर पेट्रोल बरामद हुआ जो गैलन में भरा था।
दुकानदार जगनारायण गुप्ता को गिरफ्तार कर पेट्रोल को जब्त कर लिया। वहीं पटेहरा में उमेश द्विवेदी अपनी पान की दुकान में डीजल व पेट्रोल की बिक्री कर रहा था। पुलिस ने 20 लीटर डीजल व 5 लीटर पेट्रोल बरामद जब्त किया। अतरैला के चौखंडी निवासी सविता पासी घर में महुआ की शराब बेच रही थी।
दस लीटर शराब बरामद हुई। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार मामला दर्ज किया है। लोगों का कहना है कि पुलिस संरक्षण में ही यह सब धंधा खूब फल-फूल रहा है। यदि इन पर लगातार कार्रवाई की जाए तो अवैध कारोबार शीघ्र बंद हो जाएं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो