script

वाटर फिल्टर प्लांट कुठुलिया में खज्जी की समस्या, कई बार बंद हुआ प्लांट, जलापूर्ति बाधित

locationरीवाPublished: Apr 08, 2020 08:31:56 pm

Submitted by:

Mrigendra Singh

– प्लांट बंद होने से जलशुद्धीकरण का कार्य हो रहा है प्रभावित- निगम अधिकारियों ने प्लांट का जायजा लेकर शुरू कराई सफाई

rewa

water filter plant rewa, water problem in rewa city



रीवा। शहर में बीते कई दिनों से निर्मित हुई पेयजल सप्लाई की समस्या का अब तक ठीक तरह से समाधान नहीं हो सका है। बीहर नदी में पानी बाणसागर का पहुंचने से जलस्तर में इजाफा हुआ है और फिल्टर प्लांटों तक पानी पहुंचने भी लगा है। इस बीच नदी के पानी की खज्जी की समस्या परेशानी खड़ी कर रही है। कुठुलिया में स्थित वाटर फिल्टर प्लांट में लगातार खज्जी फंस रही है, जिसकी वजह से कुछ घंटों के बाद प्लांट को बंद कर सफाई करानी पड़ती है।
शहर के पेयजल सप्लाई की व्यवस्था संभाल रही सीएमआर कंपनी के कर्मचारी इसके सुधार में लगे हैं फिर भी निर्बाध रूप से प्लांट नहीं चल पा रहा है। शहर के अलग-अलग हिस्सों से पर्याप्त मात्रा में पानी की सप्लाई नहीं होने की वजह से नगर निगम के अधिकारियों के पास शिकायतें भी पहुंच रही हैं। इनदिनों शहर में लॉकडाउन चल रहा है, जिसकी वजह से पानी की खपत पहले की तुलना में अधिक हो रही है।
बढ़ती शिकायतों के चलते नगर निगम के पेयजल सप्लाई प्रभारी एसके चतुर्वेदी ने फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया और वहां पर खज्जी फंसने की स्थितियों का जायजा लिया। उन्होंने सीएमआर कंपनी के कर्मचारियों से कहा है कि टंकियों में पर्याप्त मात्रा में पानी पहुंचे, इसके लिए खज्जी सफाई में और संसाधन लगाया जाए। दावा किया गया है कि शहर के सभी हिस्सों में पानी की सप्लाई बहाल हो गई है और जरूरत के अनुसार पर्याप्त मात्रा में पानी भी पहुंचा है। नदी का जलस्तर कम होने की वजह से खज्जी की समस्या पहले भी आती रही है।

– लीकेज मरम्मत कराने के निर्देश
शहर के कई स्थानों पर पाइपलाइन में लीकेज की वजह से लोगों के घरों में दूषित पानी पहुंच रहा है। कुछ प्रमुख स्थानों पर सड़कों में यातायात की वजह से अब तक मरम्मत में दिक्कत आ रही थी लेकिन इनदिनों लॉकडाउन होने की वजह से वाहनों की सड़क पर आवाजाही बंद है। निगम अधिकारियों ने सीएमआर कंपनी से कहा है कि जहां पर भी लीकेज की शिकायतें उन्हें तत्काल मरम्मत कराएं।

ट्रेंडिंग वीडियो