scriptभीषण ठंड में शीतलहर के साथ रिमझिम बारिश बनी मुसीबत | Weather Report rewa rimjhim rain cold wave | Patrika News

भीषण ठंड में शीतलहर के साथ रिमझिम बारिश बनी मुसीबत

locationरीवाPublished: Jan 02, 2020 01:00:54 pm

Submitted by:

Vedmani Dwivedi

अचानक बदला मौसम, न्यूनतम पारा पहुंचा 10 डिग्री, जिले भर में हो रही रिमझिम बारिश

Weather Report rewa

Weather Report rewa

रीवा. पश्चिमी विक्षोभ का असर मंगलवार देररात से रीवा में दिखने लगा है। जिसके बाद अचानक मौसम बदल गया। आसमान में घने बादल छा गए और रिमझिम बारिश शुरू हो गई है। नए वर्ष में धुंध व कोहरा झटने एवं खुलकर धूप खिलने की उम्मीद लगाए बैठे लोग को मौसम की बेरुखी झेलनी पड़ रही है। रिमझिम बारिश ने आम जनमानस के साथ ही पशु एवं पक्षीयों के लिए भी मुसीबत खड़ी कर दी है। खुद लोग घरों में दुबके हुए हैं। वहीं पालतू पशुओं को भी ठंड से बचाने के इंतजाम किए हैं। जिससे रिमझिम बारिश एवं शीतलहर से बचाया जा सके।

देररात से हो रही बारिश
मंगलवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। दिन में हल्की धूप भी खिली, लेकिन रात करीब 11.30 बजे आसमान से बारिश की बूंदे गिरने लगीं। नए वर्ष के स्वागत की तैयारी में उत्सव मना रहे लोगों को खलल डाल दी। हालांकि रात में बहुत कम बारिश की बूंदे गिरी, लेकिन आसमान में बादल छाए रहे। बुधवार दोपहर २ बजे तक बारिश नहीं हुई। इसके बाद देखते ही देखते अंधेरा छा गया और बारिश की बूंदे गिरने लगी। लगातार रुक – रुककर रिमझिम बारिश हो रही है।

इस तरह गिर रहा तापमान
दिन अधिकतम न्यूनतम
२८दिसंबर -17.8, 4.6
२९दिसंबर – 14.8, 4.8
३०दिसंबर -16.5, 5.0
३१दिसंबर – 17.8, 6.6
१ जनवरी – 17.8, 10.8

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो